Raebareli: रायबरेली में काकोरी शताब्दी महोत्सव समापन कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्मारक मुंशीगंज में हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, अपर जिलाधिकारी वि०रा० अमृता सिंह व जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों तथा विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण को देखा गया।
जिलाधिकारी और उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान शहीद स्तंभ पर पुष्प चक्र से चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी ने कहा कि देश की एकता व सम्मान सबसे पहले है। काकोरी ट्रेन एक्शन के वीर शहीदों को नमन व स्मरण करने के लिए हम सभी एकत्रित हुए है। शहीदों के बलिदान कारण ही हम देश में आज आजाद है। उन्होंने शहीदों की माताओ को भी याद किया और कहा कि धन्य है वह माताएं जिन्होंने इन शहीदों को जन्म दिया।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने भी वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन एक घटना ही नहीं बल्कि इसका संदेश बहुत व्यापक था। काकोरी घटना से देश भक्ति की आग हर जन के दिलों में प्रज्ज्वलित हुई। इस घटना का देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों की छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। ऋषि इंटर कॉलेज की कक्षा 11वीं की छात्रा हबीबा खान के गीत ‘ए मेरे वतन के लोगों’ ने उपस्थित लोगों को वीर शहीदों के प्रति श्रद्धा भाव से भर दिया। संस्कृति विभाग के आल्हा गायक रामरथ पांडे के वीर रस के गीत को सुन लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण भी किया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा, डीआईओएस संजीव कुमार सिंह, बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह,ईओ नगर पालिका सिंह, प्रभागीय निदेशक पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मयंक अग्रवाल, प्रभारी जिला पर्यटन अधिकारी सुधीर गिरी, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा, खंड विकास अधिकारी राही, गौरी राठौर, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकार संगठन के अध्यक्ष अनिल मिश्रा, उपाध्यक्ष कमल द्विवेदी, शिवबाबू शुक्ला, अजय सिंह, महामंत्री अमित मिश्रा, शिव नारायण मिश्रा, हरिओम शुक्ला सहित आम जन उपस्थित रहे।