रायबरेली: बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को दी गई अहम जानकारी

बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार व जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति 5.0 एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन के द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा उद्यान में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की उपस्थिति में किया गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 15 November 2025, 1:21 AM IST

Raebareli: बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार व जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति 5.0 एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन के द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा उद्यान में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की उपस्थिति में किया गया।

बच्चों को अधिकारों के बाबत बताया

कार्यक्रम में जिला मिशन कोऑर्डिनेटर शेफाली सिंह ने बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता किया और उनके कल्याण में सुधार करने के लिए बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करना जरूरी है। उन्होंने बच्चों के पढ़ने का अधिकार, खेलने का अधिकार, सुरक्षित रहने का अधिकार, अपनी बात रखने का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार आदि के बारे में विस्तार से बताया।

रायबरेली में मेडिकल स्टोर संचालक के गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत

जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्प लाइन, दत्तक ग्रहण इकाई आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

हेल्पलाइन नंबरों ने बच्चों को किया गया जागरूक

इसके साथ ही सभी हेल्प लाइन नंबर जैसे चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, महिला पावर हेल्पलाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181 पुलिस हेल्पलाइन 112, एंबुलेंस सेवा 108 तथा 102 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उसकी उपयोगिता के बारे में बता कर बालक तथा बालिकाओं को जागरूक किया तथा पंपलेट वितरण भी किए गए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्या मेनका सिंह, सीमा एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

रायबरेली सलोन के डीह व्लाक में छोटे छोटे बच्चों को अंग वस्त्र भेंट कर चाचा नेहरू की जयंती मनाई गई। बताते चलें की भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसार पर दिशा रायबरेली की सदस्य व अमेठी कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष किरन देवी ने अमेठी संसदीय क्षेत्र के 181 विधानसभा सलोन के डीह ब्लॉक में छोटे छोटे बच्चों को अंग वस्त्र भेंट कर बाल दिवस के रूप में चाचा नेहरू की जयंती मनाई।

Uttar Pradesh: रायबरेली में सड़क हादसा, बाइकों की टक्कर में महिला सहित तीन घायल

कांग्रेस नेता किरन देवी ने देशवासियों को यह संदेश दिया कि बच्चे ही देश का भविष्य है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इंद्रपाल प्रभाकर,बराती लाल, महेन्द्र श्रीवास्तव, राजीव त्रिपाठी, कांति त्रिपाठी सहित आदि लोग साथ रहे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 15 November 2025, 1:21 AM IST