रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से खबर सामने आई है। यहां जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक में कराये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इंटरलॉकिंग करने के निर्देश
जानकारी के अनुसार निरीक्षण के समय सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, कुछ कार्य अवशेष हैं जिन्हें शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि शहीद स्मारक मुख्य स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत सीढ़ियों पर रेलिंग अवश्य लगवा ली जाए। रिक्त स्थानों पर भी इंटरलॉकिंग करने के निर्देश दिए। नगर पालिका को निर्देश दिया कि समय समय पर स्थल की साफ सफाई अवश्य कराई जाए। पेयजल और प्रकाश व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाए।
नीम के पौधे को भी रोपित
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शहीद स्थल पर नीम के पौधे को भी रोपित किया। निर्देश दिया कि निर्माण कार्य के दौरान जो भी पेड़ पौधे पहले से लगे हैं उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए। किसी भी पौधे के क्षतिग्रत होने पर उसके स्थान पर नये पौधे अवश्य लगाए जाए। इस दौरान एडीएम (वि/रा) ने भी आवलें का पौधा लगाया। इस अवसर पर एडीएम (एफ/आर)अमृता सिंह, प्रभारी जिला पर्यटन अधिकारी सुधीर गिरी, तहसीलदार आकृति व विकास प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहे।
विशाल वन क्षेत्र में चल रहा अवैध कटान
गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसा पुल के पास स्थित कृषि रक्षा वन समिति के अधीन विशाल वन क्षेत्र में विगत कुछ सप्ताहों से लकड़ी के ठेकेदारों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध पेड़ों की कटाई की जा रही है। अगर बात प्रशासन की की जाए तो यह सारा खेल प्रशासन की नाक के नीचे खेला जा रहा है
जहां एक तरफ योगी सरकार पूरे प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम का अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ उनके मातहत रायबरेली जिले में बड़े बड़े वनो को ठेकेदारों से गुजरने का काम कर रहे हैं ऐसा ही ताजा मामला ढकिया चौराहा के पास स्थित वन समिति के विशाल वन में बेस कीमती लगभग 500 से अधिक वर्षों को काटकर बेच दिया गया है।
लकड़ी के ठेकेदारों पर जांच
यह वही विशाल जंगल है जहां पूर्व में इसी लकड़ी कटाई को लेकर एक नहीं दो नहीं पूरे तीन हत्याएं भी हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन कुंभ करनी नींद से जैन में नाकाम दिखाई दे रहा है अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद इस विशाल जंगल को बचाया जाता है या लकड़ी के ठेकेदारों पर जांच कर कोई कार्यवाही की जाती है।
जंगीगंज में कांवड़ियों के लिए भव्य सेवा शिविर, डीआईजी विंध्याचल और कमिश्नर ने किया निरीक्षण