Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Crime: रायबरेली के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट, कई लोग घायल

रायबरेली के विभिन्न थाना क्षेत्र में मारपीट की घटनाएं हुई है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के शोभापुर में खेत में पानी लगाने को लेकर एक परिवार पर हमला किया गया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Raebareli Crime: रायबरेली के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट, कई लोग घायल

Raebareli: रायबरेली के विभिन्न थाना क्षेत्र में मारपीट की घटनाएं हुई है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज हरचंदपुर थाना क्षेत्र के शोभापुर में खेत में पानी लगाने को लेकर एक परिवार पर हमला किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

पीड़ित रामकिशोर ने थाने में दी शिकायत में बताया कि शनिवार को उनकी दो बेटियां खेतों में पानी देखने गई थीं। आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की। विरोध करने पर उन्होंने बेटियों पर हमला कर दिया।

बेटियां जब किसी तरह घर पहुंची, तो आरोपी अन्य लोगों के साथ घर आ गए। उन्होंने पूरे परिवार पर लाठी-डंडों से हमला किया। घर में बीमार पड़े रामकिशोर के बेटे विष्णु को भी नहीं बख्शा। एक युवती को कई बार उठाकर पटका। इस हमले में तीन लोगों के सिर, हाथ और पैर में चोटें आईं।

पीड़ित परिवार ने हरचंदपुर थाने में शिकायत की। लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस बीच घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आरोपी अब पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

रामकिशोर का कहना है कि अगर थाने से न्याय नहीं मिला तो वह पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे। हरचंदपुर थाने के एसएसआई चक्रधर पांडे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जमीन को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन घायल

वहीं जमीन कब्जा करने को लेकर थाना चन्दापुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों से महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।। मामला बीती रात छत डालने को लेकर हुआ जिसमें दोनों पक्षों मे जमकर मारपीट हुई। चंदापुर थाना क्षेत्र के लामी चौराहे की घटना में घायलो को जिला अस्पताल भेजा गया है।

सीएचसी महराजगंज के एमरजैंसी डॉक्टर ने बताया कि मारपीट के एक मामले में 32 साल के शैलेंद्र सिंह पुत्र सुरेश सिंह आशीष सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी चन्दापुर को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वही 28 साल की सुनीता पत्नी सौरभ, सुरेंद्र यादव पुत्र गुरचरण उम्र 26 साल, रविंद्र यादव पुत्र गुरु चरण उम्र 40 साल, राजेंद्र पुत्र गुरचरण 45 साल, रामू पुत्र रामबहादुर उम्र 45 साल पूरे रुस्तमपुर थाना चन्दापुर भी घायल हुए हैं।

Exit mobile version