Raebareli Crime: रायबरेली में घर में चोरी की वारदात, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

रायबरेली जिले से पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में 07 जनवरी 2026 को एक महिला ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके बंद मकान का ताला तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और आधार कार्ड चोरी कर लिया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 January 2026, 7:09 PM IST

Raebareli: रायबरेली जिले से पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में 07 जनवरी 2026 को एक महिला ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके बंद मकान का ताला तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और आधार कार्ड चोरी कर लिया। पीड़िता ने बताया कि चोरी के बाद घर में रखी संपत्ति सुरक्षित नहीं रही, जिससे उन्हें काफी आर्थिक और मानसिक नुकसान हुआ।

मुकदमा दर्ज, पुलिस ने बनाई टीम

शिकायत पर थाना कोतवाली नगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा संख्या 16/26 धारा 331(4)/305 बीएनएस के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया। चोरी के माल की बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई और लगातार प्रयास शुरू किए गए। टीम ने पूरे इलाके में छानबीन कर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करना शुरू किया।

संदीप सोनकर की गिरफ्तारी

पुलिस की सक्रियता और छानबीन के बाद 08 जनवरी 2026 को टीम ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा संख्या 16/26 धारा 331(4)/305 बीएनएस एवं बढ़ोतरी धारा 317(2) बीएनएस के वांछित अभियुक्त संदीप सोनकर, पुत्र राम सेवक, निवासी चक दौलतपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद रायबरेली को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को थाना क्षेत्र स्थित रेतीराम तालाब के पास पुलिया के समीप से चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया गया।

बदायूं में कलयुगी मां की क्रूरता से मानवता हुई शर्मसार, खेत में दिखा ऐसा मंजर… जिसे देखकर सहम गया पूरा इलाका

चोरी का माल बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद कर ली। यह कार्रवाई पीड़िता और स्थानीय नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित हुई है। पुलिस ने बताया कि बरामद सामान को नियमानुसार कब्जे में लेकर सुरक्षित रखा गया है और पीड़िता को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पुलिस की सक्रियता और समाज में संदेश

एएसपी और थाना कोतवाली नगर पुलिस ने इस कार्रवाई को पुलिस की तत्परता और जिम्मेदारी का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में तत्काल सूचना और शिकायत दर्ज कराना अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए जरूरी है। इस गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में पुलिस पर विश्वास बढ़ा है और यह संदेश गया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Raebareli News: घर के बाहर खेलते-खेलते लापता हुआ मासूम, गांव में मचा हड़कंप

अभियुक्त पर कार्रवाई जारी

अभियुक्त संदीप सोनकर के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई और न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने यह भी बताया कि किसी भी अन्य अपराध से संबंधित संदीप सोनकर की जांच की जा रही है ताकि अन्य मामलों में भी कानून प्रवर्तन सुनिश्चित किया जा सके।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 9 January 2026, 7:09 PM IST