Raebareli Accident: डंपर ने ली एक युवक की जान, 10 दिन में इस मार्ग पर हो चुकी है छह मौत

जनपद का डलमऊ क्षेत्र इन दिनों सड़क हादसों का केंद्र बना हुआ है। डलमऊ क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद मौत का सिलसिला लगातार जारी है। क्षेत्र में सड़क हादसो में हो रही मौतों से लोगों में दहशत भर गई है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 January 2026, 9:36 PM IST

Raebareli: यूपी के रायबरेली जनपद का डलमऊ क्षेत्र इन दिनों सड़क हादसों का केंद्र बना हुआ है। डलमऊ क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद मौत का सिलसिला लगातार जारी है। क्षेत्र में सड़क हादसो में हो रही मौतों से लोगों में दहशत भर गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीते 10 दिनों में हुए सड़क हादसों में यह छठवीं मौत है। यमराज के रूप में सड़कों पर फर्राटा भर रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने आज फिर एक घर का चिराग छीन लिया है। ताजा मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के 14 मिल के पास का है। जहां सोमवार को डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के राधा बालमपुर निवासी संदीप सोनकर पुत्र प्रेमलाल उम्र लगभग 22 वर्ष बाइक पर सवार होकर किसी काम से बुराई बाकी और आ रहा था। जैसे ही वह चौदह मील क्षेत्र के राम बक्श सिंह स्मृति शिक्षा निकेतन स्कूल के पास समय लगभग ढाई बजे पहुंचा।

तभी सामने से आ रहे बाइक सवार राहुल पुत्र हरिश्चंद्र लगभग 22 वर्ष निवासी मधुकरपुर नवीन की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें राधा बालमपुर गांव निवासी संदीप कुमार उछलकर सड़क पर गिर गया। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर व ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया सूचना के बाद मौके पर नायब तहसीलदार डलमऊ वीरेंद्र सिंह एवं डलमऊ पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर हर संभव प्रशासनिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया और किसी तरह जाम खुलवाया।

इस दौरान लगभग 1 घंटे तक आवागमन बाधित रहा फिलहाल पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ भेजा गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राघवन सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रक/डंपर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 20 January 2026, 9:36 PM IST