रायबरेली: किलौली चौराहे पर हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, CCTV वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के किलौली चौराहे पर दो दिन पहले 15 नवंबर को हुआ भीषण सड़क हादसा अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दुर्घटना का लाइव वीडियो तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 November 2025, 7:25 PM IST

Raebareli: गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के किलौली चौराहे पर दो दिन पहले 15 नवंबर को हुआ भीषण सड़क हादसा अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दुर्घटना का लाइव वीडियो तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग इस वीडियो को बार-बार देखकर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगा रहे हैं।

ओवरटेकिंग बनी मौत का कारण

वीडियो के अनुसार सुबह करीब 8:30 बजे एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर चौराहे पर पहुंची। बाइक की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि ओवरटेक करने के चक्कर में वह सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से सीधी टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिलें हवा में उछल गईं और टकराने वाले दोनों बाइक सवार सड़क पर कई फीट दूर जाकर गिरे। हेलमेट न पहनने की वजह से सिर पर गंभीर चोटें आने की भी आशंका जताई जा रही है।

रायबरेली में दो सड़क हादसे: अनियंत्रित डंपर दुकान में घुसा, दो कारों की टक्कर से मचा हड़कंप

तीन और बाइकें आई चपेट में

पहली टक्कर के तुरंत बाद पीछे से आ रही तीसरी बाइक भी संतुलन खो बैठी और सड़क पर फिसल गई, जिससे उस पर सवार दो युवक घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे में एक अन्य बाइक सवार भी चपेट में आ गया, जिसके बाद कुल पांच लोग घायल हुए। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य तीन को सामान्य चोटें आई हैं।

स्थानीय लोगों ने दिखाया मानवता का परिचय

जैसे ही हादसा हुआ, मौके पर मौजूद दुकानदार और राहगीर भागकर घायल युवकों की मदद के लिए पहुंचे। तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में एंबुलेंस पहुंच गई और सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार दो युवकों को सिर और पैर में गंभीर चोटें हैं। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर किया जा सकता है।

पुलिस ने वीडियो जब्त कर जांच शुरू की

गुरबक्शगंज थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा सड़क दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला तेज रफ्तार और गलत तरीके से ओवरटेकिंग का लग रहा है।पुलिस ने कहा-“हादसा लापरवाही की वजह से हुआ प्रतीत होता है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने बढ़ाई चिंता

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर यह बहस शुरू कर दी है कि बिना हेलमेट, तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की वजह से सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। इलाके में लोग प्रशासन से चौराहे पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।

रायबरेली में नई नवेली सड़क 24 घंटे भी नहीं टिकी, निर्माण में भारी धांधली उजागर

एहतियात की बड़ी सीख

यह हादसा दिखाता है कि सड़क पर एक छोटी-सी लापरवाही कई जिंदगीयों को खतरे में डाल सकती है। स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि हेलमेट पहनें, नियमों का पालन करें और गति सीमा का उल्लंघन न करें।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 17 November 2025, 7:25 PM IST