फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हर्निया ऑपरेशन के बाद युवक की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि एक्सपायरी दवा देने से हालत बिगड़ी और डॉक्टर इलाज के नाम पर गुमराह करता रहा। मौत के बाद परिजन शव लेकर थाने पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।

एक्सपायरी दवा से युवक की मौत
Fatehpur: फतेहपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां धरती का भगवान कहे जाने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही और लालच ने एक हंसते-खेलते नौजवान की जान ले ली। पैसों की भूख इतनी बढ़ गई कि एक्सपायरी दवा पेट में उतार दी गई और नतीजा यह हुआ कि एक मां की गोद उजड़ गई। परिवार चीख-चीखकर इंसाफ मांग रहा है। सिस्टम कटघरे में खड़ा नजर आ रहा है।
यह सनसनीखेज मामला फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अढ़ावल गांव का है। गांव निवासी शिव कुमार का बेटा नीरज हर्निया की बीमारी से परेशान था। परिजन उसे इलाज के लिए बनारसी नाम के डॉक्टर रामबाबू के पास लेकर पहुंचे। आरोप है कि डॉक्टर ने खुद को बड़ा सर्जन बताकर नीरज का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन में एक्सपायरी दवा का इस्तेमाल किया गया। कुछ ही घंटों में नीरज की हालत बिगड़ने लगी, वह दर्द से तड़पता रहा और परिजन डॉक्टर से मदद की गुहार लगाते रहे।
Uttar Pradesh: फतेहपुर में रुक नहीं रहे सड़क हादसे, कार सवार दंपती घायल
हालत गंभीर होने पर डॉक्टर रामबाबू ने नीरज को किसी बड़े अस्पताल भेजने के बजाय अपने रिश्तेदारों और कारोबारियों के यहां ले जाकर इलाज कराने की कोशिश की। इस दौरान समय निकलता चला गया और नीरज की सांसें टूटती चली गईं। देर शाम युवक ने दम तोड़ दिया। परिवार का आरोप है कि अगर समय रहते सही इलाज मिलता तो नीरज की जान बच सकती थी। डॉक्टरों ने केवल पैसे लूटे और जिम्मेदारी से भागते रहे।
युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजन नीरज का शव लेकर सीधे थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर और इलाज से जुड़े लोगों पर गंभीर आरोप लगाए। मृतक के पिता शिव कुमार अपने बेटे के शव के सामने फूट-फूटकर रोते दिखे। उन्होंने एक्सपायरी दवा को दिखाते हुए कहा कि यही दवा उनके बेटे की मौत की वजह बनी है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।