Site icon Hindi Dynamite News

मेरठ के इस नामी मंदिर में साधु बनकर घुसा कासिम, 6 महीने बाद खुलासा हुआ तो उड़े होश

मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां कासिम नामक व्यक्ति ने हिंदू धर्म का प्रतीक बनकर एक शिव मंदिर में छह महीने तक पनाह ली। कासिम ने अपना नाम कृष्णा बताया था और साधु बनकर मंदिर में रह रहा था। जब गांव वालों को उस पर शक हुआ, तो उसकी असली पहचान सामने आई और उसे पुलिस के हवाले किया गया। हिंदू संगठनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, और पुलिस इस मामले की गहरी जांच कर रही है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
मेरठ के इस नामी मंदिर में साधु बनकर घुसा कासिम, 6 महीने बाद खुलासा हुआ तो उड़े होश

Meerut News: मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने हिंदू धर्म का प्रतीक बनकर एक शिव मंदिर में छह महीने तक पनाह ली। इस व्यक्ति की पहचान कासिम के रूप में हुई है। कासिम ने अपना नाम कृष्णा बताया था और हिंदू बनकर मंदिर में साधु का रूप धारण किया था। कासिम का असली नाम कासिम है और वह बिहार के सीतामढ़ी जिले का निवासी है।

गांव वालों को हुआ शक, पुलिस को सौंपा

बुधवार को अचानक कासिम पर गांव वालों को शक हुआ। उन्होंने उसकी गतिविधियों पर ध्यान दिया और पूछताछ शुरू की, जिससे उसकी असली पहचान सामने आई। कासिम ने जो अपना नाम और पहचान बताई थी, वह पूरी तरह से झूठी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

मंदिर में छिपे रहने का कारण

कासिम पिछले छह महीने से शिव मंदिर में रह रहा था। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह यहां खुद को साधु और हिंदू धार्मिक व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत कर रहा था, जिससे वह बिना किसी परेशानी के मंदिर में रह सके। वह मंदिर में रहकर धार्मिक कार्यों में भी हिस्सा लेता था। साथ में लोगों से धन और भोजन प्राप्त करता था।

हिंदू संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

इस मामले की सूचना मिलने के बाद हिंदू संगठन अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, “यह मामला धार्मिक विश्वासों का उल्लंघन है। मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा के दौरान यह स्पष्ट किया था कि कोई भी अपनी पहचान छिपाकर यात्रा में भाग नहीं ले सकता है। ऐसे लोग कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। साधु के भेष में धर्म का अपमान किया गया है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।”

धार्मिक संगठनों का गुस्सा

इस घटना पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष सचिन गुप्ता और अन्य कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

अधिकारियों की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी कासिम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में पूरी गहराई से जांच करेगी।

Exit mobile version