Amethi News: विकास के वादे गड्ढों में धंसे…सड़क बनी तालाब, सपा नेता जय सिंह ने दी ये चेतावनी

समाजवादी पार्टी के नेता जयसिंह प्रताप यादव के अगुवाई में आज ग्रामीणों और राहगीरों ने भेटुआ ब्लॉक अंतर्गत संड़िला संपर्क मार्ग की जर्जर हालत को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। कई वर्षों से ग्रामीण सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन अधिकारी बेलगाम होकर लूट खसोट भ्रष्टाचार…पढ़ें पूरी खबर

Updated : 20 August 2025, 3:53 PM IST

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी से खबर सामने आई है। यहां समाजवादी पार्टी के नेता जयसिंह प्रताप यादव के अगुवाई में आज ग्रामीणों और राहगीरों ने भेटुआ ब्लॉक अंतर्गत संड़िला संपर्क मार्ग की जर्जर हालत को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। लगभग तीन किलोमीटर लंबे इस सड़क की हालत कई वर्षों से बदहाल बनी हुई है। ऐसे में स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

तालाब में तब्दील सड़क

जानकारी के मुताबिक,प्रदर्शन के दौरान सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने बताया की कई वर्षों से खराब रास्ते की वजह से भेटुआ क्षेत्र की लगभग बीस हजार की आबादी प्रभावित हैं,मजदूर, नौकरी पेशा लोग आम जनमानस के साथ साथ स्कूली बच्चे भी जर्जर सड़क पर आए दिन गिर कर चोटिल हो रहें हैं, पूरे पदमिन गांव में लगभग पांच सौ मीटर सड़क चार महीने से तालाब में तब्दील हो गई है।

जनता की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं?

गंदगी, जलजमाव की वजह से गांव में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, पिछले कई वर्षों से ग्रामीण सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन अधिकारी बेलगाम होकर लूट खसोट भ्रष्टाचार करने में लगे हैं,ऐसा लगता है कि स्थानीय प्रशासन,लोकनिर्माण विभाग सहित योगी सरकार को जनता की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है। आरोप है कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा ।

बड़े पैमाने पर प्रदर्शन

बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करते हुए रोड चक्का जाम...

सैकड़ों लोगों के साथ पांच सौ मीटर की तालाब बनी सड़क में प्रदर्शन करते हुए जयसिंह प्रताप यादव ने प्रशासन और लोकनिर्माण विभाग को चेतावनी दी है कि यदि हफ्ते भर के अंदर पूरे पदमिन में सड़क पर हुए जलजमाव को हटवाते हुए गड्ढों को भरवाकर लोगों को फौरी राहत देने के इंतजाम नहीं किए जाते तब ग्रामीणों व राहगीरों के साथ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करते हुए रोड चक्का जाम व कलेक्ट्रेट में ताला जड़ने का काम किया जायेगा। इस मौके पर गयादेई, गुड्डा,कलावती, मंजू,शेषराम, शिवप्रसाद,राजाराम रामफेर, अरमान,देवीलाल,नित्यानंद, क्रमेश,ध्रुवराज,संदीप लाल बहादुर, सूर्य प्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Location : 
  • Amethi

Published : 
  • 20 August 2025, 3:53 PM IST