Site icon Hindi Dynamite News

प्राथमिक शिक्षक संघ बृजमनगंज ब्लाक चुनाव हुआ संपन्न, जानें कौन बने ब्लाक अध्यक्ष

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई महराजगंज द्वारा बुधवार को बृजमनगंज विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय गोपालपुर में समस्त शिक्षिकों की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी। निर्वाचन प्रक्रिया में अख्तर हुसैन खाँ एवम चुनाव अधिकारी तथा विकास मिश्र चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
प्राथमिक शिक्षक संघ बृजमनगंज ब्लाक चुनाव हुआ संपन्न, जानें कौन बने ब्लाक अध्यक्ष

Maharajganj: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई महराजगंज द्वारा बुधवार को बृजमनगंज विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय गोपालपुर में समस्त शिक्षिकों की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी।

निर्वाचन प्रक्रिया से पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। ततपश्चात आगत समस्त पदाधिकारियों का स्वागत मल्यार्पण, बैज अलंकरण एवम अंगवस्त्र के साथ किया गया।

निर्वाचन प्रक्रिया में अख्तर हुसैन खाँ एवम चुनाव अधिकारी तथा विकास मिश्र चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। चुनाव प्रक्रिया में मंत्री पद के लिए सच्चिदानन्द मिश्र द्वारा नामांकन पत्र लिया गया तथा अध्यक्ष पद के लिए श्री चन्दन द्विवेदी द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया।

दोनों पदों के सापेक्ष केवल एक एक नामांकन पत्र क्रय किए जाने के कारण चन्दन द्विवेदी को निर्विरोध अध्यक्ष तथा सचिदानन्दर मिश्र को निर्विरोध मंत्री निर्वाचित किया गया।

अपने सम्बोधन में जिला अध्यक्ष बलराम निगम ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष/मंत्री अपने विकास खंड के समस्त शिक्षकों से मिलकर उनके समस्याओं का समाधान करने के साथ संगठनात्मक दायित्वों का सम्यक निर्वहन करें और अध्यापकों के मध्य अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करें।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ संजय कुमार मिश्र जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी लोग एकजुट होकर निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल हों तथा प्राथमिक शिक्षक संघ को मजबूती प्रदान करें।

निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन जिला मंत्री श्री अम्बरीश शुक्ल जी द्वारा किया गया।

Exit mobile version