Site icon Hindi Dynamite News

Prayagraj News: जिलाधिकारी ने पीएम सूर्यघर योजना के प्रगति को लेकर की समीक्षा, जानें पूरी खबर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में पीएम सूर्य घर योजना के प्रगति को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने समीक्षा के दौरान पीएम सूर्य घर योजना से सम्बंधित वेण्डरों से बात करते हुए योजना से जुड़े हुए कार्यों के प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की है।
Published:
Prayagraj News: जिलाधिकारी ने पीएम सूर्यघर योजना के प्रगति को लेकर की समीक्षा, जानें पूरी खबर

Prayagraj News : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में पीएम सूर्य घर योजना के प्रगति को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने समीक्षा के दौरान पीएम सूर्य घर योजना से सम्बंधित वेण्डरों से बात करते हुए योजना से जुड़े हुए कार्यों के प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की है।

उपभोक्ताओं से अतिरिक्त पैसा

जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया गया है कि अतिरिक्त लोड बढ़ाने के नाम उपभोक्ताओं से अतिरिक्त पैसा न लिया जाये, निर्धारित प्रोसेसिंग फीस को उपभोक्ताओं के बिल में एड किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी सम्बंधित अधिशाषी अभियंताओं को स्पष्टीकरण जारी करने को लेकर निर्देश दिए जा चुके हैं।

300 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा प्रदान

जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत बैंकों में लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण करते हुए आवेदनकर्ता को समय से ऋण उपलब्ध कराने को लेकर कहा जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शौर्य ऊर्जा को बढ़ावा देना और इस योजना के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा प्रदान कराना है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत घरों में बिजली की आपूर्ति के लिए आवासीय घरों की छतों पर सौर पैनल लगाये जाने को सरकार बढ़ावा देने में लगे हुए हैं।

अमित शाह के नए विधेयकों पर गरमाई सियासत, पी. चिदंबरम बोले – ये असंवैधानिक और लोकतंत्र-विरोधी कदम

पीएम सूर्यघर योजना…

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम है। कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष कार्य में प्रगति लाते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया जाना चाहिए। उन्होंने यूपी नेडा को इस योजना का आमजन के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर योजना से हो रहे लाभ के बारे में जानकारी देने के लिए कहा जा चुका है।

कार्य में लापरवाही की शिकायत…

इसके साथ ही उन्होंने सरकारी कार्यालयों एवं भवनों में भी सूर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल लगाये जाने के लिए बताया गया है। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन के पश्चात आवेदनकर्ताओं को निर्धारित समयसीमा में सूर्यघर योजना के लाभ से आच्छादित किया जाना सुनिश्चित करना जरूरी हो जाता है। उन्होंने इस योजना से जुड़े सभी सम्बंधित विभागों को सक्रियता के साथ कार्य करते हुए समय से कार्यों को पूर्ण कराये जाने को लेकर बताया है। कहा कि कार्य में लापरवाही की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर विद्युत विभाग, यूपीनेडा व अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version