प्रयागराज: परिवारिक विवाद में हुआ जानलेवा हमला, पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को दबोचा

प्रयागराज के थाना शंकरगढ़ पुलिस ने परिवारिक विवाद के चलते हुई हत्या के प्रयास की वारदात में तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए आरोपी अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 23 October 2025, 5:51 PM IST

Prayagraj: जनपद के थाना शंकरगढ़ पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में तीन नामजद वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था अजय पाल शर्मा के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के निर्देश और सहायक पुलिस आयुक्त बारा कुंज लता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ यश पाल सिंह के नेतृत्व में यह गिरफ्तारी हुई।

जानिए क्या है पूरा मामला

यह घटना 21 अक्टूबर 2025 की है, जब रानीगंज थाना क्षेत्र की वादी सीमा उर्फ अंजलि पत्नी रवि ने अपने पति रवि कुमार के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि विपक्षीगण ने जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उनका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के आधार पर थाना शंकरगढ़ में मुकदमा संख्या 179/2025 के तहत धारा 109(1), 352, 351(2), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।

Prayagraj News: प्रयागराज में हत्या का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानें पूरा मामाला

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस टीम ने 22 अक्टूबर को जोरवट गांव के निकट सड़क के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम टिन्कू उर्फ गया प्रसाद आदिवासी, धर्मराज आदिवासी और बंगाली उर्फ लालसुधाकर आदिवासी हैं, जो सभी रानीगंज थाना क्षेत्र के निवासी हैं। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद हुई, जिसमें लकड़ी की बेत लगी हुई थी।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

पुलिस की पूछताछ

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे सभी परिवारिक कलह के चलते विवाद में उलझ गए थे। विवाद के दौरान टिन्कू ने आवेश में आकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे रवि कुमार को चोटें आईं। इस बयान के बाद पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानें पुलिस की कार्रवाई और आगे की योजना

थाना शंकरगढ़ पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने भी कहा कि इस तरह के अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।

Prayagraj News: प्रयागराज में लूट की झूठी साजिश! महिला और प्रेमी ऐसे हुए गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानों को सशक्त किया जा रहा है। अपराध रोकने के लिए लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है, जिससे अपराधियों में डर बना रहे।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 23 October 2025, 5:51 PM IST