Pratapgarh News: दो बच्चों की मां ने पति की मौजूदगी में किया ये काम, सभी हैरान

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल दो बच्चों की मां ने अपने पति की मौजूदगी में अपने प्रेमी के साथ शादी रचाई। इस शादी को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 20 January 2026, 3:24 AM IST

Pratapgarh: जनपद के थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के रमगढ़ा गांव से एक अनोखा और चर्चा में रहने वाला मामला सामने आया है। दरअसल दो बच्चों की मां ने अपने पति की मौजूदगी में अपने प्रेमी के साथ शादी रचाई। पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी।

मामला आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रमगढ़ा गांव का है। इस शादी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला का प्रेमी मंदिर में उसकी मांग में सिंदूर भर रहा है।

जानकारी के अनुसार गांव निवासी आशीष तिवारी ने बीते शनिवार की रात अपनी पत्नी पिंकी को उसके प्रेमी अमित शर्मा के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद आशीष तिवारी ने मामले की सूचना थाना आसपुर देवसरा पुलिस को दी।

रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, क्रिकेट प्रतियोगिता का करेंगे उद्घाटन, ये दिग्गज क्रिकेटर भी रहेंगे मौजूद

सूचना पर पहुंची पुलिस प्रेमी अमित शर्मा को थाने ले आई। इसके बाद दिनभर पंचायत चलती रही, लेकिन पत्नी पिंकी अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही और पति के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया।

मां के साथ नहीं गए बच्चे

बताया गया कि आशीष तिवारी की शादी वर्ष 2016 में पिंकी से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं, जिनमें बड़ा बेटा अभिनव (7 वर्ष) और छोटा बेटा अनुराग (4 वर्ष) शामिल हैं। दोनों बच्चे अपनी मां के साथ जाने के लिए तैयार नहीं हुए।

मंदिर में करवाई शादी

पंचायत के बाद आशीष तिवारी ने सामाजिक सहमति के बीच अपनी पत्नी पिंकी की शादी उसके प्रेमी अमित शर्मा के साथ अमरगढ़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में करवा दी। शादी का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला का प्रेमी मंदिर में उसकी मांग में सिंदूर भरता है और महिला उसके पैर छूती है।

Saina Nehwal: ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने बैडमिंटन को कहा अलविदा

अमित शर्मा थाना दिलीपपुर क्षेत्र के मीसिद्धीपुर गांव का निवासी बताया गया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं और मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल, इलाके में इस अनोखी शादी और पति के इस कदम की चर्चा जोरों पर है।

Location : 
  • Pratapgarh

Published : 
  • 20 January 2026, 3:24 AM IST