बाराबंकी में भाई-बहन के साथ हुई लूट का पुलिस ने ऐसा किया खुलासा, 1 गिरफ्तार

बाराबंकी पुलिस अपराधियों के खिलाफ कमरतोड़ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने जनपद में भाई-बहन के साथ तीन दिन पूर्व हुई लूट का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने लूट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 28 August 2025, 10:37 PM IST

Barabanki: बाराबंकी पुलिस अपराधियों के खिलाफ कमरतोड़ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने जनपद में भाई-बहन के साथ तीन दिन पूर्व हुई लूट का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने लूट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व हैदरगढ़ में भाई बहन के साथ लूटपाट की वारदात हुई थी। घटना के खुलासे का दावा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक लखनऊ से बरामद की है। वहीं पुलिस ने लूटा सामान बरामद कर लिया है।

Barabanki Transfer: बाराबंकी में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन निरीक्षकों समेत कई उपनिरीक्षकों के तबादले

बताते चलें कि गत 23 अगस्त को थाना हैदरगढ़ क्षेत्र में लक्ष्मनगढ़ नहर कोठी के पास साइकिल सवार भाई बहन से तमंचे की नोक पर बदमाश लूटपाट कर भाग गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार सिंह ने खुलासे की जानकारी दी।

पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा व सीसीटीवी फुटेज की मदद से अभियुक्त रामबिहारी पुत्र थनई निवासी गौरी थाना लोनीकटरा को दयालगंज रेगुलेटर के पास से गिरफ्तार किया गया।

इसके कब्जे से लूटा गया मंगल सूत्र व एक एण्ड्राएड फोन के अलावा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गई।

ऐसे करते थे चोरी की वारदात

पूछताछ से पता चला कि अभियुक्त रामबिहारी गांव के ही अपने एक अन्य साथी उमेश पुत्र दुजई के साथ मिलकर राह चलते लोगों को चिन्हित कर घटना को अंजाम देते हैं।

Barabanki Crime: बाराबंकी में गजब का मामला, पत्नि ने किया ये कांड, जांच में जुटी पुलिस

घटना को अंजाम देने में प्रयोग की गई मोटर साइकिल अभियुक्त उमेश द्वारा चारबाग लखनऊ से चोरी की गयी थी। पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

  • Beta

Beta feature

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 28 August 2025, 10:37 PM IST