Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर देहात में पुलिस का रातभर चला चेकिंग अभियान, एसपी अरविंद मिश्र खुद सड़क पर उतरे

कानपुर देहात में अपराध पर लगाम लगाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र के निर्देश पर जिलेभर में रात्रिकालीन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने प्रमुख मार्गों और ढाबों पर जांच की है। संदिग्धों से पूछताछ की और जनता को अफवाहों के साथ सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने की सलाह दी।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
कानपुर देहात में पुलिस का रातभर चला चेकिंग अभियान, एसपी अरविंद मिश्र खुद सड़क पर उतरे

Kanpur Dehat: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में अपराध और असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र के नेतृत्व में सोमवार की रात सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने न सिर्फ हाईवे पर वाहनों की जांच की, बल्कि ढाबों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी निगरानी रखी।

एसपी अरविंद मिश्र खुद सड़क पर उतरे

एसपी अरविंद मिश्र ने खुद मैदान में उतरकर जिले के रनियां कस्बे में पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान की निगरानी की। उन्होंने हाइवे पर स्थित ढाबों पर अचानक छापेमारी कर वहां की गतिविधियों की जांच की और ढाबा संचालकों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी हाल में ढाबे पर शराब परोसने या अवैध गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Road Accident: कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा, युवक की मौके पर मौत से हड़कंप

घूम रहे लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा

इस दौरान पुलिस ने हाइवे से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों को रोका और उसमें सवार लोगों से पूछताछ की। वाहन चालकों के दस्तावेज जांचे गए और बिना कारण घूम रहे लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। इसी क्रम में डेरापुर सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजीव सिरोही ने मंगलपुर थाना पुलिस और झींझक चौकी पुलिस के साथ मिलकर सिकंदरा-रसूलाबाद मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वाहन चेकिंग के साथ-साथ सीओ ने स्थानीय लोगों से संवाद भी किया और उन्हें अफवाहों से सावधान रहने को कहा।

वाहनों की चेकिंग करते सीओ राजीव सिरोही

आम जनता से अपील

सीओ सिरोही ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में बताया कि यह अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया है, जिसका उद्देश्य अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखना और आम जनता में सुरक्षा की भावना बनाए रखना है। हम लोगों से भी अपील करते हैं कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति नजर आता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

UP News: कानपुर देहात में दो समुदाय के बीच जमकर विवाद हो गया, जांच में जुटी पुलिस

सोशल मीडिया की दी जानकारी

उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सोच-समझकर करें। अफवाह फैलाने या आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह, झींझक चौकी प्रभारी अभिनेष चौधरी और अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैद रहे।

Exit mobile version