मेरठ में महिला दरोगा ने बीच सड़क में कहा- “तुम्हारे मुंह में मूत दूंगी”, जानें ऐसा क्या हुआ आधी रात में

मेरठ के बॉम्बे बाजार में सड़क विवाद के दौरान महिला दरोगा की कथित बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लेकर अलीगढ़ में तैनात दरोगा को लाइनहाजिर कर दिया है। मामले की जांच जारी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 30 December 2025, 1:13 PM IST

Meerut: वर्दी का रौब, सड़क पर गुस्सा और कैमरे में कैद दबंगई। मेरठ के बॉम्बे बाजार से सामने आए एक वायरल वीडियो ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। वीडियो में कार सवार महिला दरोगा खुलेआम गाली-गलौज और धमकियां देती दिखीं। सोशल मीडिया पर आग की तरह फैले इस क्लिप ने सवाल खड़े किए कि क्या कानून के रखवाले ही कानून की सीमाएं लांघ रहे हैं?

क्या है पूरा मामला

यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। मेरठ निवासी महिला दरोगा रत्ना राठी मुजफ्फरनगर से लौटते वक्त बॉम्बे बाजार इलाके में पहुंचीं। गाड़ी निकालने को लेकर उनकी कार की दूसरी कार में बैठे एक दंपति से कहासुनी हो गई। आरोप है कि मामूली विवाद देखते ही देखते तूल पकड़ गया और महिला दरोगा ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने कार का गेट खोलकर युवक से अभद्रता की और पुलिस में होने का रौब दिखाया। वीडियो में अपमानजनक भाषा और धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल भी नजर आता है, जिसे लोग चौंकाने वाला बता रहे हैं।

नैनीताल में ऑल्टो और फॉर्च्यूनर की भयंकर टक्कर, हादसे में पांच लोग घायल; कौन था असली जिम्मेदार?

सड़क पर बढ़ता हंगामा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद के दौरान महिला दरोगा ने युवक को मारपीट और जेल भेजने की धमकी तक दी। पास में खड़े एक अन्य वाहन की वजह से उनका गुस्सा और बढ़ गया। दूसरी कार में बैठी महिला ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि उसके साथ भी बदसलूकी की गई। सड़क पर हंगामा देखकर आसपास मौजूद लोगों ने समझाने की कोशिश की, पर दरोगा का रवैया नहीं बदला।

कौन थीं खालिदा जिया? जो ‘शर्मीली हाउसवाइफ’ से बनीं बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री

वीडियो वायरल, अधिकारियों तक पहुंचा मामला

घटना के दौरान मौजूद लोगों ने पूरा वाकया मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया। बताया गया है कि महिला दरोगा की तैनाती अलीगढ़ जिले के माहुआ खेड़ा थाने में है।

SSP का एक्शन और आगे की कार्रवाई

वीडियो सामने आने के बाद मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और रिपोर्ट बनाकर अलीगढ़ एसएसपी को भेजी। रिपोर्ट के आधार पर सोमवार देर रात महिला दरोगा को लाइनहाजिर करने का आदेश जारी कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वर्दी में इस तरह का अमर्यादित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी संभावना जताई जा रही है।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 30 December 2025, 1:13 PM IST