Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj में तालाब का नजारा देख उड़े लोगों के होश, जानें पूरा मामला

नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 15 कबीर नगर के लोहेपार मे रविवार को पोखरे मे डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। कोठीभार थाना अंतर्गत लोहेपार निवासी राकेश गुप्ता (35) रविवार को दोपहर मे पास के पोखरे मे नाव चला रहा था।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj में तालाब का नजारा देख उड़े लोगों के होश, जानें पूरा मामला

Maharajganj: महराजगंज के नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 15 कबीर नगर के लोहेपार मे रविवार को पोखरे मे डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

कोठीभार थाना अंतर्गत लोहेपार निवासी राकेश गुप्ता (35) रविवार को दोपहर मे पास के पोखरे मे नाव चला रहा था। नाव पलटने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि वह किसी के खेत मे मजदूरी करने गई थी। पति के डूबने की जानकारी मिली तो वह घटना स्थल पर पहुंची लोंगो के मदद से पोखरे से निकाल कर सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया।

मृतक युवक (फाइल फोटो)

इस संदर्भ मे प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। तहरीर नही मिली है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version