Site icon Hindi Dynamite News

आवारा कुत्तों से परेशान लोगों ने जिलाधिकारी से की शिकायत, की ये मांग

सलोन तहसील मुख्यालय पर आयोजित समाधान दिवस में आज क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। पढिये पूरी रिपोर्ट
Published:
आवारा कुत्तों से परेशान लोगों ने जिलाधिकारी से की शिकायत, की ये मांग

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां  सलोन तहसील मुख्यालय पर आयोजित समाधान दिवस में आज क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी इरफ़ान सिद्दीकी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा।

क्या है पूरी खबर…

Uttarakhand Landslide: चमोली में THDC के प्रोजेक्ट साइट पर लैंडस्लाइड, हादसे में आठ मजदूर घायल

जानकारी के अनुसार, प्रार्थना पत्र में नगर और आसपास के क्षेत्रों को आवारा व पागल कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की गई। साथ ही पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश देने की अपील भी की गई। इसी क्रम में हाईवे पर अनकट स्थानों पर हो रहे लगातार सड़क हादसों का मुद्दा भी उठाया गया। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। हाल ही में नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी डब्बू अग्रहरि के पुत्र चंदन गुप्ता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद से लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है।

पागल कुत्तों से नगर पंचायत क्षेत्र में बहुत से लोग घायल…

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी इरफ़ान सिद्दीकी ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि इलाके में आवारा व पागल कुत्तों से नगर पंचायत क्षेत्र में बहुत से लोग घायल हो चुके हैं एवं आवारा कुत्तों पर अंकुश लगाने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को डीएम द्वारा उचित निर्देश दिए जाने की भी की मांग की गई। इसी क्रम में हाईवे पर अनकट पर हो रहे सड़क हादसों पर भी जिलाधिकारी महोदय से वार्ता कर कोई ठोस कदम उठाए जाने की मांग की गई। ताकि हाईवे पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं से लोग बच सके। अभी कुछ दिन पूर्व ही नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी डब्बू अग्रहरि के पुत्र चंदन गुप्ता की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इस अवसर पर पूर्व सभासद इसरार हैदर रानू, सभासद मोहम्मद फिरोज इद्रीसी, मोहम्मद जैद खान ,मोहम्मद आजम आदि लोग भी मौजूद रहे।

Sonbhadra News: सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत, ‘तेरहवीं’ कार्यक्रम में शामिल होने मामा के घर आया था युवक

 

Exit mobile version