Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki News: गडरिया समाज के लोगों ने सीओ कार्यालय का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन

बाराबंकी में उस वक्त तहलका मचा जब गडरिया समाज ने पुलिस चौकी पर प्रदर्शन किया। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Barabanki News: गडरिया समाज के लोगों ने सीओ कार्यालय का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन

बाराबंकी: सोमवार को जहां पूरा देश पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगा हुआ था। तो वहीं महादेवा पुलिस चौकी द्वारा उसी दिन गडरिया समाज का उत्पीड़न किया जा रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह पूरा मामला रामनगर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी महादेव अंतर्गत ग्राम पंचायत गर्री के बढ़ैया पुरवा गांव का है, जहां गडरिया समाज पर पुलिस की एक तरफा कार्रवाई होने से गडरिया समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया है। जिसके तहत आज गडरिया समाज के सैकड़ो पुरुष व स्त्रियों ने आकर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर धरना देकर ज्ञापन दिया।

बताते चलें कि रविवार को रामू पुत्र मिश्रीलाल निवासी बढ़ैयापुरवा वीरेंद्र प्रताप उर्फ गोलू सिंह पुत्र रूप नारायण ,दिनेश पुत्र रामनारायण निवासी टिहुर्की, जसवंत सिंह पुत्र वीरभद्र निवासी गर्री थाना तहसील रामनगर बाराबंकी का नाली जल निकासी का कुछ विवाद था। जिसके तहत पीड़ित रामू व जसवंत ने पुलिस चौकी महादेवा में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।

पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में लिखा है कि पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए रामू के पुत्र को रातभर थाने पर बैठाए रखा एवं अभद्रता करते हुए 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। रिश्वत न देने पर पुलिस चौकी महादेवा प्रभारी संतोष त्रिपाठी द्वारा पीड़ित को भगा दिया गया और उनके पुत्र को रात भर थाने में बैठाकर एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए 151 में चालान भेज दिया। जिससे क्षुब्ध करके गडरिया समाज के लोगों ने आज क्षेत्राधिकारी रामनगर को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

उक्त दबंग लोगों से जान- माल की सुरक्षा की भी मांग की। सीओ कार्यालय में मौके पर उपस्थित संपूर्णानंद तिवारी ने शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा सीओ साहब जिला अधिकारी की मीटिंग में है। निष्पक्ष जांच कर करवाई कराई जाएगी। कुछ देर बाद कार्यालय पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत ने प्रार्थना पत्र लेकर उचित कार्रवाई का आश्वाशन दिया है।

धरना प्रदर्शन में रामूपाल, रमेश पाल, अयोध्या प्रसाद, दूबर, अनिल कुमार ,मुकेश, दिनेश, रमेश, प्रमोद रावत ,कैलाश, मनोज ,बसंती ,सुशीला ,निर्मला, उमा देवी, विनीता ,नीलम ,गायत्री सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version