पटना-दिल्ली राजधानी में बम की सूचना से हड़कंप, 16 कोच कराया खाली, जानिए फिर क्या हुआ

चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर राजधानी तेजस एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन के सभी 16 कोच की सघन जांच की। करीब तीन घंटे बाद जांच पूरी होने पर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। पुलिस बम की सूचना देने वाले कॉल की जांच में जुटी है।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 18 January 2026, 9:31 AM IST

Chandauli: शनिवार की रात जैसे ही राजधानी एक्सप्रेस के अंदर बम होने की सूचना फैली। रेलवे महकमे से लेकर सुरक्षा एजेंसियों तक में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई भी जोखिम उठाने के मूड में प्रशासन नहीं था। एक फोन कॉल ने पूरे स्टेशन को हाई अलर्ट पर ला दिया और चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा एजेंसियों का बड़ा ऑपरेशन शुरू हो गया।

राजधानी तेजस एक्सप्रेस में बम की सूचना

मामला 12309 पटना-नई दिल्ली राजधानी तेजस एक्सप्रेस से जुड़ा है। ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पहुंचने से पहले बम होने की सूचना मिली। जिसके बाद तुरंत रेल प्रशासन और पुलिस को अलर्ट किया गया। ट्रेन शनिवार रात करीब 10 बजे जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंची। उसे रोक दिया गया और एहतियातन सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेन से उतार लिया गया।

डीडीयू जंक्शन पर हाई अलर्ट

सूचना मिलते ही बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। सीओ पीडीडीयू नगर, असिस्टेंट कमांडेंट आरपीएफ और सीओ जीआरपी समेत अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी भी स्टेशन पर मौजूद रहे। स्टेशन परिसर को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, ठंड से राहत लेकिन कोहरा बरकरार, पढ़िए ताजा अपडेट

16 कोच की सघन तलाशी

राजधानी एक्सप्रेस के सभी 16 कोच की बारीकी से जांच की गई। बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड ने कोच, सीट, लगेज रैक और शौचालय तक की तलाशी ली। इस दौरान यात्रियों को प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर में इंतजार करना पड़ा, जिससे उन्हें काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से सभी ने प्रशासन के फैसले को सही बताया।

जांच के बाद मिली राहत

करीब तीन घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद जब ट्रेन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। तब जाकर सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को दोबारा दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों में डर और बेचैनी दोनों साफ नजर आई।

फर्जी कॉल की जांच में जुटी पुलिस

बम की सूचना देने वाला कॉल किस नंबर से आया। इसे लेकर जीआरपी और जिला पुलिस जांच में जुट गई है। अधिकारियों ने बताया कि अगर सूचना फर्जी पाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ पीडीडीयू नगर अरुण सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर सूचना को गंभीरता से लिया जाता है।

Chandauli News: रेलवे शिफ्टिंग के दौरान हादसा, आरपीएफ जवान की मौत से मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर

अलग से डिस्क्रिप्शन

चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर राजधानी तेजस एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन के सभी 16 कोच की सघन जांच की। करीब तीन घंटे बाद जांच पूरी होने पर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। पुलिस बम की सूचना देने वाले कॉल की जांच में जुटी है।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 18 January 2026, 9:31 AM IST