Noida News: सेक्टर-168 स्थित स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

नोएडा के सेक्टर-168 स्थित शिव नादर स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने स्कूल परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया। फिलहाल कोई विस्फोटक नहीं मिला है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 23 January 2026, 9:43 AM IST

Noida: नोएडा में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। इस बार धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है। जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर-168 स्थित शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत नोएडा कमिश्नरेट पुलिस को सूचना दी। एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली कराया गया और बच्चों को सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया।

पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे स्कूल परिसर में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) की मदद से हर कक्षा, गलियारे और स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस पूरी सतर्कता के साथ जांच में जुटी हुई है।

गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा

गणतंत्र दिवस से पहले इस तरह की धमकी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। सुरक्षा एजेंसियां ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई हैं। साइबर सेल की टीम धमकी भरे ईमेल की तकनीकी जांच कर रही है, ताकि इसके स्रोत और आरोपी तक जल्द पहुंचा जा सके।

बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया

बम धमकी के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन प्रशासन और स्कूल स्टाफ की सूझबूझ से स्थिति को संभाल लिया गया। सभी बच्चों को सुरक्षित तरीके से स्कूल से बाहर निकाला गया और बसों व अभिभावकों के जरिए घर भेजा गया। पुलिस और प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें।

स्कूल प्रिंसिपल का बयान

शिव नादर स्कूल की प्रिंसिपल अंजू सोनी ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि बम धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन को सूचित किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा स्कूल की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसी वजह से एहतियातन स्कूल को खाली कराने का फैसला लिया गया।

अभिभावकों को भेजा गया आधिकारिक संदेश

स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी अभिभावकों के मोबाइल पर संदेश भेजकर स्थिति की जानकारी दी गई। संदेश में बताया गया कि शुक्रवार, 23 जनवरी को सुबह स्कूल को बम धमकी वाला ईमेल मिला है। सुरक्षा जांच के मद्देनजर आज स्कूल बंद रखा जाएगा। प्रिंसिपल ने अपने मैसेज में यह भी स्पष्ट किया कि सभी स्कूल बसों को वापस भेजा जा रहा है और माता-पिता से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित ड्रॉप-ऑफ प्वाइंट पर अपने बच्चों को लेने पहुंचें।

रियल टाइम अपडेट की व्यवस्था

अभिभावकों की सुविधा के लिए स्कूल की ओर से यह भी कहा गया कि बसों की लोकेशन और बच्चों के पहुंचने की जानकारी के लिए संबंधित बस स्टाफ से सीधे संपर्क किया जा सकता है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई और स्कूल संचालन को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 23 January 2026, 9:43 AM IST