सड़क पर लापरवाही बनी मौत की वजह, महराजगंज में पहले दिन में कटे 70 से ज्यादा चालान

महराजगंज में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता और सख्ती दोनों देखने को मिली। टोल प्लाजा से लेकर बस अड्डे तक प्रशासन ने साफ संदेश दिया कि सड़क पर लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 8 January 2026, 10:24 PM IST

Maharajganj: सड़क पर जरा सी लापरवाही कब किसी की जान ले ले, इसका अंदाजा शायद ही कोई पहले से लगा पाता है। तेज रफ्तार, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाना अब महज नियम तोड़ना नहीं, बल्कि सीधे मौत को न्योता देने जैसा बन चुका है। इन्हीं खतरों को देखते हुए महराजगंज में प्रशासन ने सख्त तेवर अपनाए और सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा अभियान चलाया, जिसमें जागरूकता के साथ-साथ कार्रवाई भी देखने को मिली।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में बड़ा अभियान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार 08 जनवरी 2026 को जनपद महराजगंज में व्यापक जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया गया। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम महराजगंज के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बस चालकों, ऑटो रिक्शा चालकों और यात्रियों को सड़क सुरक्षा नियमों की अहमियत समझाई गई। अधिकारियों ने साफ कहा कि नियमों की अनदेखी सीधे दुर्घटनाओं को न्योता देती है।

प्यार ने तोड़ी मजहब की दीवार: नाम बदला, धर्म बदला और फिर शादी, पढ़ें खुर्जा की ये अनोखी प्रेम कहानी

चालकों को दी गई जरूरी हिदायतें

कार्यक्रम के दौरान वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग, निर्धारित गति सीमा का पालन, सीट बेल्ट और हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाने और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। रोड सेफ्टी से जुड़े स्लोगन वाले बैनर निगम की बसों और ऑटो रिक्शा पर लगाए गए, ताकि यह संदेश लगातार आम लोगों तक पहुंचता रहे।

सेमरा टोल प्लाजा पर सख्ती

इसी क्रम में सेमरा टोल प्लाजा पर सघन प्रवर्तन कार्रवाई की गई। ARTO मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में सीट बेल्ट न पहनने वाले 18 वाहन चालकों और हेलमेट न पहनने वाले 52 दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए। टोल प्लाजा के पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लगातार सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार भी किया गया।

Lucknow School Closed: लखनऊ में ठंड और कोहरे का कहर, 8वीं तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद

ई-रिक्शा और मैजिक वाहनों पर भी नजर

टोल प्लाजा से गुजरने वाले ई-रिक्शा और मैजिक वाहनों पर सड़क सुरक्षा संबंधी बैनर लगवाए गए। साथ ही वाहन चालकों और यात्रियों के बीच पंपलेट बांटे गए। अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का मकसद केवल चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों की सोच बदलना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, क्योंकि सुरक्षित सड़कें तभी संभव हैं जब हर व्यक्ति जिम्मेदारी निभाए।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 8 January 2026, 10:24 PM IST