Ghaziabad: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में शनिवार सुबह एक एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक बदमाश जोगिंदर उर्फ जोगेंद्र बली को पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में पकड़ा गया। जोगिंदर बागपत जिले का निवासी है और एनसीआर क्षेत्र का सबसे बड़ा लुटेरा माना जा रहा है। उसके खिलाफ लूट और चोरी के 30 से अधिक मामले दर्ज हैं।
कैसे हुआ एनकाउंटर
शनिवार सुबह शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की टीम एसीपी अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में डीएवी कट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक पर दो संदिग्ध युवक लोहिया पार्क की तरफ से आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए टॉर्च की रोशनी मारी, लेकिन दोनों नहीं रुके और बाइक की गति बढ़ाकर बीएसएनएल ऑफिस की ओर भागने लगे। इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर पिस्टल से कई राउंड फायर किए।
बाबूजी मुझे माफ कर दो…गोली लगने के बाद शातिर बदमाश की निकली चीख, गाजियाबाद में एनकाउंटर
बदमाशों की पहचान
पुलिस ने पीछा किया और बारिश के कारण सड़क पर पानी भरे होने से बदमाशों की बाइक फिसल गई। दोनों बदमाश पैदल भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरे बदमाश को गली में घेरकर पकड़ा गया। पकड़े गए बदमाशों में से एक ने अपना नाम कल्लू उर्फ कृष्ण निवासी गाजियाबाद बताया। घायल बदमाश की पहचान जोगिंदर उर्फ जोगेंद्र बली निवासी गांव बली थाना बागपत के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए हैं।
46 साल का है अपराधी जोगिंदर बली
एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जोगिंदर बली 46 साल का है और बेहद शातिर अपराधी है। वह इतने एक्सपर्ट तरीके से लूट करता था कि एक हाथ से 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक चलाते हुए दूसरे हाथ से महिलाओं के कानों से कुंडल और गले से चेन झपट लेता था। वह एक शहर में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत दूसरे शहर में फरार हो जाता था। जिससे पुलिस को पकड़ना मुश्किल होता था।
गाजियाबाद की हैवान बीवी: दूसरे मर्द के साथ करती थी यह काम, विरोध किया तो पति को दी खौफनाक सजा
8 सालों में 200 से ज्यादा महिलाओं को बनाया शिकार
पुलिस पूछताछ में जोगिंदर ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह पिछले 7-8 सालों में 200 से ज्यादा महिलाओं से चेन और कुंडल लूट चुका है। उसने यह भी बताया कि लूट की रकम से वह अपने परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा करता था।