राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत महराजगंज में परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता बाइक रैली निकालकर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संदेश दिया गया। रैली को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूरी खबर

डीएम, एसपी ने दिखाई हरी झंडी
महराजगंज: जनपद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ गुरुवार 01 जनवरी 2026 को भव्य एवं जागरूकतापूर्ण तरीके से किया गया। यह अभियान 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक पूरे जनपद में चलाया जाएगा।
जागरूकता बाइक रैली का आयोजन
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन अवसर पर परिवहन विभाग महराजगंज द्वारा एक जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को जिलाधिकारी महराजगंज संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जहां “सड़क सुरक्षा–जीवन सुरक्षा”, “हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं”, “तेज गति नहीं, सुरक्षित गति” जैसे नारों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
यातायात निरीक्षक महराजगंज
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर उपजिलाधिकारी (वि/रा) प्रशांत कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), यातायात निरीक्षक महराजगंज, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परिवहन विभाग सहित सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य स्टेक होल्डर उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियमों के सख्त पालन और जनसहभागिता पर विशेष जोर दिया।
जानिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्टिन की उस बीमारी के बारे में, जिसने खिलाड़ी को पहुंचाया कोमा में
सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग
इस अवसर पर परिवहन विभाग की ओर से ARTO मनोज कुमार सिंह जनपदवासियों को नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं देते हुए अपील की गई कि वाहन चलाते समय सभी आवश्यक यातायात नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। नशे की हालत में वाहन न चलाएं, तेज गति एवं लापरवाही से बचें तथा निर्धारित यातायात संकेतों का पालन करें।
DN Exclusive: यूपी में कैबिनेट विस्तार पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बड़ा बयान, देखें Video
सुरक्षित यातायात की संस्कृति को बढ़ावा
परिवहन विभाग ने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। स्वयं सुरक्षित रहकर ही हम अपने परिवार, राहगीरों और समाज को सुरक्षित रख सकते हैं। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पूरे जनवरी माह में जनपद में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, विद्यालयों में अभियान, चेकिंग ड्राइव एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात की संस्कृति को बढ़ावा मिल सके।