Site icon Hindi Dynamite News

मुजफ्फरपुर: निर्माणाधीन मसाला फैक्ट्री में मजदूर की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

मुजफ्फरपुर में निर्माणाधीन मशाला फैक्ट्री में करेंट लगने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
मुजफ्फरपुर: निर्माणाधीन मसाला फैक्ट्री में मजदूर की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

मुजफ्फरपुर: जनपद में निर्माणाधीन मसाला फैक्ट्री में करंट लगने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर जमकर बवाल किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस आक्रोशित परिजनों को शांत करवाई। आगे की कार्रवाई चले रही है। मामला जिले के बरुराज थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के मुरारपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक राकेश मसाला के प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें काफी संख्या में मजदूर काम कर रहे है। काम के दौरान सीतामढ़ी जिले के बुद्धनगरा निवासी मो.मुर्तुजा के पुत्र मो.महताब (19) को करेंट लग गया। वो छटपटाने लगा। आस पास मौजूद मौके पर जुट गए। किसी तरह उसे बिजली के चपेट से हटाया गया। आनन फानन में उसे अपस्ताल ले जाया जा रहा था। इसी बीच प्लांट में ही उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस और परिजन को दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को शव दिया गया। जिसके बाद परिजन शव लेकर प्लांट पर पहुंचे गए। शव को बाहर रखा कर मुआवजा की मांग करने लगे। साथ ही बवाल भी काटने लगे। जिसके बाद काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित परिजनों को समझा बुझा कर मामला को शांत कराया गया।

मृतक के परिजन मो.आलम ने बताया कि मो.मेहताब चार महीने से फैक्ट्री में काम करता था। हमलोगों को जानकारी मिला कि उसकी मौत हो गई है। हमलोग को मुआवजा चाहिए।

थानेदार अभिषेक मिश्रा ने बताया कि एक मजदूर की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को शॉप दिया गया। परिजन प्लांट के बाहर हंगामा करने लगे। समझा बुझा कर सभी को घर भेज दिया गया है। फर्द बयान आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version