Site icon Hindi Dynamite News

मुजफ्फरनगर पुलिस का गजब कारनामा: स्कूटी का काट दिया 20 लाख 74 हजार का चालान, कारण जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी सवार का 20 लाख 74 हजार रुपये का चालान काट दिया। चालान की राशि देखकर हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि पुलिस की टाइपिंग गलती से ‘207 एमवी एक्ट’ संख्या रकम में जुड़ गई थी। बाद में चालान को सुधार कर 4 हजार रुपये कर दिया गया।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
मुजफ्फरनगर पुलिस का गजब कारनामा: स्कूटी का काट दिया 20 लाख 74 हजार का चालान, कारण जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की गांधी कॉलोनी चौकी पर ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटी सवार का 20 लाख 74 हजार रुपये का चालान काट दिया। चालान की यह भारी भरकम राशि देखकर वाहन स्वामी के साथ-साथ पूरे इलाके में हैरानी फैल गई। जब यह चालान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बीते 4 नवंबर को गांधी कॉलोनी चौकी पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान अनमोल सिंघल नामक युवक स्कूटी लेकर गुजर रहा था। आरोप है कि उसके पास न तो हेलमेट था, न ड्राइविंग लाइसेंस और न ही स्कूटी के कागज। ऐसे में पुलिस ने उसका चालान काटते हुए स्कूटी को सीज कर लिया। लेकिन जब चालान की रसीद निकली, तो उस पर जुर्माने की राशि 20,74,000 रुपये लिखी थी।

बरेली में युवक के वायरल वीडियो से सनसनी, जहर की शीशी दिखाकर कहा- मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चालान, मचा हड़कंप

अनमोल सिंघल ने चालान की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। देखते ही देखते यह तस्वीर वायरल हो गई और लोग मजाक में इसे “देश का सबसे महंगा स्कूटी चालान” बताने लगे। मामला पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो तत्काल जांच के आदेश दिए गए। कुछ ही घंटों में पुलिस ने गलती सुधारते हुए चालान की राशि को घटाकर 4,000 रुपये कर दिया।

कैसे हुई 20 लाख की गलती?

इस पूरे प्रकरण पर सफाई देते हुए एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने बताया कि यह गलती एक तकनीकी त्रुटि के कारण हुई थी। उन्होंने बताया कि सब-इंस्पेक्टर द्वारा चालान भरते समय मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 लगाई जानी थी, जो वाहन सीज करने से संबंधित है। लेकिन सब-इंस्पेक्टर ने ‘207 एमवी एक्ट’ लिखना भूल गए। सिस्टम ने “207” को चालान की राशि के साथ जोड़ दिया और इस तरह चालान 20 लाख 74 हजार रुपये का दिखने लगा।

फिर दहला वेस्ट यूपी: बहूरानी लेकर गई थी ससुर साहब के लिए चाय, मौके पर मिली भाजपा नेता की लाश

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि, “दरअसल सब-इंस्पेक्टर 2000 रुपये का जुर्माना भरना चाह रहे थे, लेकिन टाइपिंग के दौरान 207 संख्या रकम में जुड़ गई। इसी वजह से चालान में राशि बढ़कर 20,74,000 रुपये दिखाई देने लगी। अब इसे सही कर दिया गया है और वास्तविक जुर्माना 4,000 रुपये निर्धारित किया गया है।”

पुलिस की गलती से फजीहत

इस घटना ने मुजफ्फरनगर पुलिस की किरकिरी करा दी है। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस के ई-चालान सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं। कई लोगों ने मजाक में कहा कि “इतना जुर्माना तो लक्जरी कारों पर भी नहीं होता स्कूटी ने तो रिकॉर्ड तोड़ दिया।” वहीं कुछ लोगों ने सिस्टम की त्रुटियों को लेकर तकनीकी सुधार की मांग की है।

Exit mobile version