उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली पुलिस और AHTU टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पचेण्डा रोड स्थित एक OYO होटल पर छापेमारी की। इस दौरान होटल के कमरों से कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस को लंबे समय से यहां देह व्यापार संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। मामले में होटल संचालकों और कर्मचारियों से पूछताछ जारी है।

Owner of OYO hotel
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पचेण्डा रोड पर स्थित होटल रोज इन, जिसे OYO होटल के रूप में भी जाना जाता है, वहां पुलिस ने अचानक छापेमारी की, पुलिस टीम जब होटल पहुंची तो वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। छापेमारी के दौरान होटल के कई कमरों से युवक और युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले, जबकि कमरों से कई संदिग्ध और आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की गईं।
Muzaffarnagar Murder: मामूली विवाद में दोस्त की हत्या, हत्यारा दोस्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
बाहर से लाकर परोसी जाती थीं लड़कियां, होटल कर्मचारी भी हिरासत में
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि होटल में बाहर से लड़कियों को लाकर ग्राहकों को परोसा जाता था और काफी लंबे समय से यह होटल अय्याशी और देह व्यापार का अड्डा बना हुआ था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान न केवल युवक-युवतियों को हिरासत में लिया, बल्कि होटल में काम कर रहे कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए रोका गया। होटल के रजिस्टर और एंट्री रिकॉर्ड की जांच करने पर कई गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिससे होटल संचालन में नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होती है।
कई विसंगतियां मिलीं, मुकदमा दर्ज कर होगी कड़ी कार्रवाई
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर अपराध और अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नई मंडी पुलिस और AHTU टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि होटल में ठहरने वाले लोगों की एंट्री में गंभीर खामियां पाई गई हैं और साथ ही कई नियमों का उल्लंघन भी किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि होटल तीन लोगों की साझेदारी में संचालित हो रहा था, जिनमें से दो मौके पर मौजूद मिले।
Dehradun: डोईवाला के शौर्य रावत ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में क्षेत्र का नाम किया रौशन
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान जिन-जिन लोगों की संलिप्तता सामने आएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस तरह की अनैतिक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त ना करके दोषियों को जरूर जेल भेजा जाएगा।