Site icon Hindi Dynamite News

Murder in Gorakhpur: सीएम सिटी गोरखपुर में सरेआम युवक की हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने अनिल यादव को धारदार हथियार से काट डाला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर से हत्या से एक सनसनीखेज वारादात का मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार हमलावरों ने एक युवक को धारदार हथियार से काट डाला।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Murder in Gorakhpur: सीएम सिटी गोरखपुर में सरेआम युवक की हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने अनिल यादव को धारदार हथियार से काट डाला

Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर से हत्या की एक सनसनीखेज वारादात का मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार दो हमलावरों ने गुरूवार दोपहर को अबसे थोड़ी देर पहले एक युवक को दिनदहाड़े धारदार हथियार से काट डाला। हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ गोरखपुर संवाददाता के अनुसार हत्या की इस वारदात को बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम इटौरा में अंजाम दिया गया। बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से एक युवक की निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान अनिल यादव (पुत्र स्व रामा यादव), निवासी गजारी, के रूप में हुई है।

यह घटना दोपहर को उस वक्त हुई, जब अनिल अपने गांव के पास किसी कार्य से जा रहे थे।

Kanwar Yatra 2025: बीमार दोस्तों के लिए दंडवत कांवड़ यात्रा पर निकला नेशनल खिलाड़ी, कहा- अब सिर्फ भोलेनाथ से उम्मीद  

जानकारी के मुताबिक बाइक पर आए दो युवकों ने पहले अनिल का पीछा किया और रास्ते में रोकककर उस पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। अनिल जान बचाने के लिए खेत की ओर भागे, लेकिन हमलावरों ने दौड़ाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

सूचना मिलते ही बांसगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अनिल ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एसएचओ प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मृतक अनिल यादव का अपने पट्टीदार सोहन यादव और मोहन यादव से पशु छोड़ने के विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इसी विवाद में पुरानी रंजिश बढ़ी और आज विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पुलिस ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है।

गांव में इस हत्याकांड के बाद भय और गुस्से का माहौल है। मृतक की मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस गश्त में लापरवाही और पुराने विवादों को नजरअंदाज करने की वजह से यह घटना हुई।

इस निर्मम हत्या ने गोरखपुर में बढ़ते अपराध और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version