हथगाम थाना क्षेत्र में संझीया मोड़ पर डीसीएम की चपेट में आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। घायल शिवम को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। घटना ने स्थानीय एम्बुलेंस सेवा की खामियों को उजागर किया।

मां-बेटे की बाइक हादसे में मौत
Fatehpur: हथगाम थाना क्षेत्र के संझीया मोड़ पर सोमवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जाता है कि सेमरा मानापुर मजरे सालेपुर जा रहे शिवम (22) अपनी मां आशा देवी (60) के साथ बाइक पर थे, तभी जगन्नाढ़ धाम के पास उन्हें डीसीएम ने कुचल दिया। हादसे के तुरंत बाद आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के तुरंत बाद संदीप मौर्य, इंद्रसेन मौर्य और दिलीप मौर्य ने घायल शिवम को अपनी बाइक में लादकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। हालांकि, गंभीर चोटों के कारण शिवम को रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई।
शिवम और आशा देवी के पति ठाकुर प्रसाद कोरी पहले ही इस दुनिया में नहीं हैं। घर में चार लड़कियां हैं, जिनमें तीन शादी योग्य हैं। इस दुर्घटना ने न केवल परिवार को असीम दुख दिया है बल्कि समाज में सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर भी सवाल खड़े किए हैं।
Fatehpur News: टूटी सड़क पर CNG ऑटो पलटा, चालक गंभीर रूप से घायल, राहगीरों और वाहन चालकों में दहशत
घटना की जानकारी मिलते ही सीनियर सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने घायल शिवम को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा, लेकिन गंभीर स्थिति के कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समय एम्बुलेंस सेवा इतनी कमजोर है कि गंभीर मरीजों को समय पर उचित मदद नहीं मिल पा रही। इस वजह से कई लोग, जैसे शिवम, समय पर इलाज न मिलने से अपनी जान गंवा चुके हैं।
Fatehpur Road Accident: एनएच-2 पर सड़क हुई लाल, हादसे में पिता ने गवांई जान, बेटा घायल
हादसे के बाद स्थानीय लोग नाराजगी जता रहे हैं। उनका कहना है कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं होना और एम्बुलेंस सेवाओं में देरी आम जनजीवन के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सुधार की मांग की है।