अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां प्रेमी के साथ भाग रही मां को रोकना बेटी को महंगा पड़ गया। रोकने से नाराज मां और उसके प्रेमी ने लड़की के ऊपर खौलता हुआ पानी फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।आनन फानन में उसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से उसे लखनऊ रिफर कर दिया गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, प्रेमी के साथ भाग रही मां को रोकने पर नाराज मां और उसके प्रेमी ने लड़की के ऊपर खौलता हुआ पानी फेंक दिया इससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई।
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के राघीपुर गांव का जहाँ जहाँ की रहने वाली पांच बच्चों की मां आज सुबह अपने अज्ञात प्रेमी के साथ भागने लगी।मां को भागते देख घर मे मौजूद बेटी ने जब इसका विरोध कियाया तो माँ और उसके प्रेमी ने उस पर पास में ही रखे खौलते हुए पानी को फेंक दिया और दोनो मौके से फरार हो गए।गंभीर रूप से झुलसी किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से उसे लखनऊ रिफर कर दिया गया है।
प्रेमी ने लड़की के ऊपर खौलता हुआ पानी फेंका
जानकारी के मुताबिक, पति की तहरीर पर पुलिस ने मां और उसके प्रेमी पर धारा 118(1),351(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले पर गौरीगंज इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। मनमले कि जांच की जा रही है। वहीं इस हादसे से हड़कंप मच गया। लड़की पूरी तरह जल गई है। प्रेमी ने लड़की के ऊपर खौलता हुआ पानी फेंक दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उसे लखनऊ रिफर कर दिया गया।
फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर वार्ड बॉय की नौकरी लेने पहुंचा युवक, जांच में हैरान करने वाला खुलासा