Site icon Hindi Dynamite News

Moradabad News: आवारा कुत्तों का आतंक, 2 बच्चों सहित 5 लोगों पर किया हमला

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के देहात क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। आए दिन आवारा कुत्तों के हमले की खबरें सामने आ रही हैं।
Published:
Moradabad News: आवारा कुत्तों का आतंक, 2 बच्चों सहित 5 लोगों पर किया हमला

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के देहात क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। आए दिन आवारा कुत्तों के हमले की खबरें सामने आ रही हैं। कुत्तों द्वारा निशाना बनाए जा रहे ज्यादातर बच्चे हैं। इनमें कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जो अपने घर के पास खेल रहे होते हैं। ताजा मामला छजलैट थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां स्कूल जा रहे 10 वर्षीय छात्र को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोच डाला।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, छात्र को बचाने आए लोगों पर भी आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। इस हमले में 2 बच्चों सहित 4 लोग घायल बताए गए हैं। गंभीर रूप से घायल एक छात्र को जिला अस्पताल लाया गया है जहां उसकी जांघ को कुत्तों ने नोच डाला।

 हरिद्वार में जंगली हाथियों का आतंक, रिहायशी इलाकों में दिखे

4 से 5 लोगों को भी कुत्तों ने हमलाकर किया  घायल

जानकारी के मुताबिक, घायलों में छजलैट ग्राम पंचायत से प्रधान शमीम अहमद का भतीजा भी है। शमीम अहमद ने बताया कि आज सुबह उनका भतीजा स्कूल जा रहा था तभी आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। उसे बचाने आए 4 से 5 लोगों को भी कुत्तों ने हमलाकर घायल किया है। घायलों को एंटीरेवीज के इंजेक्शन लगवाए गए हैं। साथ ही भतीजे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल के लिए रेफर

जानकारी के मुताबिक, घायल बच्चे के पिता अखलाख ने बताया कि उनका 10 साल का बेटा अरहान जो कि पास ही के डायमंड पब्लिक स्कूल में कक्षा दो में पड़ता है। अरहान रोज़ की तरहां सुबह 7 बजे स्कूल के लिए निकला था तभी घर के पास आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। जिसे घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।जहां से उसे ज़िला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें-Amroha News: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

 

Exit mobile version