Site icon Hindi Dynamite News

Moradabad News: खाना बनाते समय हुआ धमाका, महिला के झुलसने से हड़कंप

मुरादाबाद से खबर सामने आई है। यहां  मझोला थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह रसोई में भोजन बनाते समय अचानक से प्रेशर कुकर फटने से हड़कंप पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
Published:
Moradabad News: खाना बनाते समय हुआ धमाका, महिला के झुलसने से हड़कंप

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से खबर सामने आई है। यहां  मझोला थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह रसोई में भोजन बनाते समय अचानक से प्रेशर कुकर फट गया। इस दौरान शीला नाम की महिला बुरी तरह से झुलस गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, प्रेशर कुकर फटने का धमका सुन हड़कंप मच गया। परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

कैसे हुआ हादसा

आपको बता दें मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार गायत्री नगर में गुरुवार सुबह लगभग 9.30 बजे के समय घर की रसोई में शीला(32) पत्नी भरत सिंह अपने परिवार के लिए रोजतर्रा के तरह भोजन बना रही थी इसी दौरान गैस पर रखा दाल से भरा प्रेशर कुकर अचानक से तेज आवाज के साथ फट गया जिसमें शीला बुरी तरीके से झुलस कर घायल हो गए। धमाके की आवाज सुन आस पड़ोस के लोग और पति दौड़ कर रसोई में पहुंचे ओर फर्श पर बेहोश पड़ी शीला को उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने हालात को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद से बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

गैस चूल्हे पर रखा प्रेशर कुकर..

जानकारी करने पर पति भरत सिंह ने बताया कि वह फल का ठेला लगाता है रोजतर्रा की तरह ठेला पर जाना वाला था पत्नी शीला मेरे ओर बच्चे के लिए भोजन बना रही थी अचानक से गैस चूल्हे पर रखा प्रेशर कुकर फट गया जिसमें शीला झुलस गई है। इस मामले में डॉक्टरों का कहना है शीला 75% झुलसी हुई थी प्राथमिक उपचार देकर हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

बुधवार को भी हुआ था हादसा

मुरादाबाद मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह घर की रसोई में नाश्ता बनाने आए तीन युवक गैस सिलेंडर में आग लगने से बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लाकडी फाजलपुर में बुधवार सुबह करीब 11 बजे के समय रसोई में नाश्ता बनाने आए तीन युवक शाहरुख,नसीम ओर लाला सिलेंडर से गैस लीक होने के चलते सिलेंडर में आग लग गई तीनों युवक बुरी तरह से आग की लपटे में आकर झुलस गए घर से आग की लपटे निकलता देख आस पड़ोस के लोगों ने किसी तरह सिलेंडर की आग को बुझाकर सभी घायलों को बचाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल प्रशासन द्वारा संबंधित थाने को घटना की सूचना दे दी गई।

वहीं घायल शाहरुख ने बताया तीनों एक्सपोर्ट फैक्ट्री में प्रोडक्शन का कार्य करते हैं। मूल रूप से जनपद अमरोहा के जोया के रहने वाले हैं। काफी लंबे समय से लाकड़ी फाजलपुर में किराए के मकान पर रहते हैं सुबह फैक्ट्री जाने के लिए हम लोग रसोई में नाश्ता बनाने के लिए आए थे।

Exit mobile version