विधायक को जान से मारने की दी धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

करछना से भाजपा विधायक पीयूष रंजन निषाद को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को प्रयागराज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की।

Updated : 26 July 2025, 3:06 PM IST

Prayagraj News: करछना से भाजपा विधायक पीयूष रंजन निषाद को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को प्रयागराज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है।

सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज

दरअसल, विधायक पीयूष रंजन निषाद ने सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी थी। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 351 (3), 351(3), 351(4) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने चंडीगढ़ से ताराचंद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

एफआईआर वापस लेने को लेकर धमकी

एफआईआर में दिया गया है कि 16 जुलाई बुधवार को शाम 5:42 और 5:43 मिनट पर करछना के विधायक के मोबाइल पर कॉल कर जान लेने की धमकी दी गई थी। सिविल लाइन प्रयागराज थाने में राजकुमार चावला के नाम से दर्ज करने वाली एफआईआर वापस लेने को लेकर धमकी मिली थी।

 पकड़े गए आरोपी से पूछताछ

विधायक को धमकी भी दी गई है कि मुकदमा वापस नहीं लिया जाता है तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को दिनदहाड़े जान से मरवाने वाला हु। यह भी कहा गया कि पिछला जो पैसा दिए गए हो उसे भूल जाओ और उस मुकदमे को लेकर दोबारा कार्यवाही हो जाती है तो तुम्हें 50 लाख रुपए और देने पड़ जाता है। विधायक पीयूष रंजन निषाद ने 18 जुलाई को यह एफआईआर सिविल लाइंस थाने में दर्ज करवा दिया था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

आगे की जानकारी जुटाने में...

जानकारी के मुताबिक आरोपी की नेता से कोई पहचान नहीं थी। लेकिन कुछ पहले से चल रहे मुकदमें को वापस लेने के इरादे से आरोपी ने ये अहम कदम उठाया था। लेकिन पुलिस ने आरोपी का पताया लगाया और उसके बारे में आगे की जानकारी जुटाने में लग गई है। आरोपी की कुंडली खंगाली जा रही है ताकि उसके बारे में बेहतर तरह से पता लग जाए।

स्कूल बना कब्रगाह: एक ही चिता पर भाई-बहन का अंतिम संस्कार, मां बोली- भगवान मुझे ले जाता, मेरे बच्चों को बचा लेता

,

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 26 July 2025, 3:06 PM IST