Site icon Hindi Dynamite News

Meerut News: सड़क पार कर रहे व्यक्ति को बाइक ने मारी टक्कर, एक पैर टूटा, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा, जहां मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Meerut News: सड़क पार कर रहे व्यक्ति को बाइक ने मारी टक्कर, एक पैर टूटा, हालत गंभीर

मेरठ: एनएच-58 हाईवे पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पैदल यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में हुआ, जहां दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क पार कर रहे व्यक्ति से टकरा गई। इस टक्कर में पैदल जा रहे मटौर गांव निवासी अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया, और उसका एक पैर टूट गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हादसा दौराला थाने के सामने एनएच-58 हाईवे पर उस वक्त हुआ, जब अरविंद सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रही पेशन प्रो मोटरसाइकिल, जिस पर दो युवक सवार थे, अचानक अनियंत्रित होकर अरविंद से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अरविंद सड़क पर गिर पड़ा और उसका उल्टा पैर बुरी तरह से टूट गया। वहीं बाइक सवार दोनों युवक भी सड़क पर गिर पड़े, उन्हें भी मामूली चोटें आईं।

बाइक की चपेट में आया युवक, एक पैर टूटा

मोटरसाइकिल सवारों की पहचान दिल्ली के शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी दीपक और रमन सिंह के रूप में हुई है। दोनों को शरीर पर खरोंचें और हल्की चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

एम्बुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल ले जाते परिजन

हादसे की सूचना मिलते ही दौराला सिवाया टोल प्लाजा की एम्बुलेंस और डॉक्टर रूपेंद्र ढाका अपनी मेडिकल टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को दौराला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अरविंद की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

हाईवे पर आए दिन होते हैं हादसे , घटना की जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों के अनुसार, एनएच-58 हाईवे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। इस दुर्घटना के बाद ग्रामीणों और राहगीरों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किए जाएं और वाहन चालकों के लिए स्पीड लिमिट का सख्ती से पालन करवाया जाए।

दौराला पुलिस ने मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अगर जांच में लापरवाही सामने आती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version