Site icon Hindi Dynamite News

Meerut Horror: घर में घुसकर दबंगों ने बरपाया कहर, महिला को घेरकर पीटा, बचाव में आए पड़ोसी की भी पिटाई

मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके के जवाहर नगर में दबंगों ने घर में घुसकर महिला और उसकी रिश्तेदार महिलाओं की जमकर पिटाई कर डाली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Meerut Horror: घर में घुसकर दबंगों ने बरपाया कहर, महिला को घेरकर पीटा, बचाव में आए पड़ोसी की भी पिटाई

मेरठ: जनपद के कंकरखेड़ा इलाके के जवाहर नगर में दबंगों ने घर में घुसकर महिला और उसकी रिश्तेदार महिलाओं की जमकर पिटाई कर डाली। महिला जान बचाकर भागी तो उसे सड़क पर घेरकर पीटा गया। दबंग अपने साथ महिलाओं को लेकर भी पहुंचे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला की पिटाई होता देख जब पड़ोसी ने बचाने का काम किया तो दबंगों ने उसे भी घेरकर खूब पीटा है। इस मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मामला कंकरखेड़ा थाना इलाके के जवाह नगर का है। महालक्ष्मी अपनी मां के साथ यहां रहती है जबकि पति कुमार नौकरी पर गए हुए थे और बच्चे बाहर रहते हैं। महिला की कुछ रिश्तेदार महिलाएं भी घर पर आई हुई थी। तभी आरोप है कि जवाहर नगर में ही रहने वाले दबंगों ने छत के रास्ते घर में घुसकर हमला किया और जो भी मिला उसे पीटना शुरू कर दिया।

महिला महालक्ष्मी जान बचाकर भागी तो उसे बीच सड़क पर जानवरों की तरह पीटा गया। तस्वीरों में देखिए कैसे दबंग घेरकर सड़क पर गुंडई दिखा रहें हैं। पीड़ित महिला महालक्ष्मी ने आरोपियों के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दे दी है।

दौराला में हथौड़े से युवक पर जानलेवा हमला

शनिवार देर-रात दौराला थाना क्षेत्र के बंगाल कालोनी के रहने वाले एक व्यक्ति पर चार लोगों ने हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया ओर उसके उपर तमंचे से गोली भी चलाने का प्रयास किया जिसमें वह बाल बाल बच गया। पीड़ित युवक रवि को दौराला थाने पर पहुंचा ओर उसने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

दौराला थाना क्षेत्र की बंगाल कालोनी में राहुल का परिवार रहता है। राहुल ने बताया कि वह दौराला शुगर मिल में काम करता है। शनिवार देर-रात 10 बजे वह अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद खाना खाकर बंगाल कालोनी में अपने दूसरे मकान पर सोने के लिए पहुंच गया था। उसका आरोप है का बंगाल कालोनी के रहने वाले अनिल ओर उसका पिता बिजेंदर और उनके परिचित सागर और अमित उसके मकान पर पहुंचे और मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हो गए जिनके हाथों में तमंचा और लोहे का हथौड़ा लिए हुए थे। अनिल ने हथौड़े से उसके सिर पर वार करते हुए उसका सिर फोड़ दिया सूरसागर में तमंचे से उसे पर गोली चलाने का प्रयास करो लेकिन कोई नहीं चल पाई थी‌ । उसके शोर मचाने पर जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो वह सभी उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए थे। पीड़ित राहुल ने सभी आरोपियों के खिलाफ दौराला थाने में तहरीर दी है।

Exit mobile version