Site icon Hindi Dynamite News

Mathura Incident: जिला अस्पताल की गिरी छत, कई स्वास्थ्यकर्मी घायल

मथुरा के जिला अस्पताल में लाखों रुपए से बनी पैथोलॉजी लैब कक्ष की छत स्वास्थ्यकर्मियों के ऊपर गिर पड़ी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Mathura Incident: जिला अस्पताल की गिरी छत, कई स्वास्थ्यकर्मी घायल

मथुरा: जनपद में गुरुवार को जिला अस्पताल में लाखों रुपए से बनी पैथोलॉजी लैब कक्ष की छत स्वास्थ्यकर्मियों के ऊपर गिर पड़ी। हादसे को लेकर अफरा तफरी मच गई।जानकारी होते ही अस्पताल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे में सीनियर पेट्रोजोलिस्ट आर के चूड़ामणि घायल हो गये। बताया जा रहा है कि बीते छह माह पूर्व लाखों रुपए की लागत से पैथोलॉजी लैब को तैयार कराया गया था। लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सीलिंग छत धड़ाम से गिर पड़ी। सीनियर पैथोलॉजिस्ट आर के चूड़ामणि ने खुले शब्दों में कहा कि अस्पताल प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतजार में है ,भ्रष्टाचार की हदें पार करते हुए पैथोलॉजी कक्ष में काम कराया गया है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस छत को कई साल पहले नही बल्कि मात्र छह महीने पहले ही बनवाया गया जो हादसे की भेंट चढ़ गया।

छः माह पूर्व बनाईं गई थी छत

जिला अस्पताल में ऐज़ (छत) लाख रुपए की लागत से काम हुआ था। पैथोलॉजी में लगी ऐजिंग के गिरने से लैंब में काम कर रहे स्वास्थ कर्मी घायल हो गए। जिसमें सीनियर पैथोलॉजी आर के चुरामणि के सर में चोट लग गई और खून निकला आया। गनीमत यह रही की उस समय मरीजों की भीड़ नहीं थी।इस लिए बड़ा हादसा हो सकता था।

जांच के बाद की जाएगी कार्यवाही

इस घटना को लेकर डॉ अमन सक्सेना ने बताया की पैथोलॉजी लैब की छत गिरने से स्वास्थ्यकर्मी घायल हुए हैं। छः माह पूर्व लैंब में ऐजिंग का काम हुआ था। जो घटना हुई है इस की जांच कराई जाएगी।

छह महीने पहले ही बनी छत का इस तरह से अचानक गिर जाना निर्माण कार्यो में हो रहे भष्ट्राचार का जीता जागता उदाहरण हैं, जो कही ना कही डॉक्टरों और मरीजों की जान से सीधे तौर खिलवाड़ है। निर्माण कार्यो में हो रहे भष्ट्राचार किसी दिन भी बड़े हादसे का कारण बन सकता जिसकी सरकार को जांच कराने की जरुरत हैं।

Exit mobile version