Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में भीषण आग: 25 लाख के कपड़े और नकदी जलकर राख, दुकानदार ने जताई साजिश की आशंका

गोरखपुर शहर के घण्टाघर क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए अग्निकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी। भगवती चाट के सामने स्थित गारमेंट्स दुकान में लगी भीषण आग में करीब 25 लाख रुपये का कपड़ा और नकद जलकर खाक हो गए। दुकान मालिक ने इस घटना को साजिश बताया है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated:
गोरखपुर में भीषण आग: 25 लाख के कपड़े और नकदी जलकर राख, दुकानदार ने जताई साजिश की आशंका

Gorakhpur: गोरखपुर शहर के घण्टाघर क्षेत्र में मंगलवार देर रात भीषण आग की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। भगवती चाट के सामने सम्मय माता भाऊ गारमेंट्स नाम से चल रही कपड़े की दुकान में अचानक लगी आग से दुकान में रखा करीब 25 लाख रुपये का कपड़ा और करीब 8 हजार रुपये नकद जलकर पूरी तरह राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग सहम गए और तत्काल इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दुकान मालिक अभिषेक कुमार कुशवाहा उर्फ चंदन कुशवाहा, तुर्कमानपुर मोहल्ला निवासी, राजधार, गोरखपुर ने बताया कि रोज की तरह वह रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात करीब 12:30 बजे पड़ोसियों से सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही वह परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनकी पूरी दुकान जल रही थी और पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। जिसेके बाद, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों द्वारा आग बुझाई गई।

दुकान मालिक ने दर्ज कराई शिकायत

लाखों का सामान जलकर राख

दुकानदार के अनुसार, दुकान में लाखों रुपये का ब्रांडेड कपड़ा रखा हुआ था, जो जलकर पूरी तरह राख हो गया है। साथ ही दुकान में रखा कैश भी आग की भेंट चढ़ गया। दुकान मालिक अभिषेक ने आशंका जताई है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी दुकान में जानबूझकर आग लगाई है, जिससे उनका बड़ा नुकसान हो गया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

इधर सूचना पर थाना राजघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने में मदद कराई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है।

फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग

जानकारी के अनुसार, मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी विकराल रूप से लगी थी कि अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाया जा सका । अग्निशमन दल के काफी मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड के अधिकारी और फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पाया और एक बड़ी घटना होने से पहले उसे काबू कर लिया। अगर वक्त रहते आग पर अग्निशमन विभाग काबू नहीं करता तो पूरे बाजार में आग फैल सकती थी। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर फाइटर्स के प्रयास की सराहना की और धन्यवाद दिया। मौके पर पहुंची फायर फाइटर्स ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी। आग बुझने में अग्निशमन अधिकारी शान्तनु यादव, सत्यवान सिंह, आशीष नन्दन, अभिलाष सिंह, रंजन सिंह, धन्नजय तिवारी, अमित सिंह, संजय यादव, ज्ञान बहादुर, रामानुज यादव, जयराम गौड़ आदि मौजूद रहे।

दोषियों के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई

स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर भय का माहौल है। व्यापार मंडल के सदस्यों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और पीड़ित को तत्काल राहत देने की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लाखों रुपये का नुकसान झेल चुके पीड़ित दुकानदार न्याय की आस लगाए हुए है।

Exit mobile version