बाराबंकी में दहेज के लिए विवाहिता को पीटकर घर से निकाला, पति समेत 5 पर एफआईआर

बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में विवाहिता तरन्नुम बानो ने दहेज के लिए प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाते हुए पति सहित चार महिलाओं पर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 14 September 2025, 5:56 AM IST

Barabanki: जिले के मसौली थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने पति सहित चार महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और आखिरकार उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

घटना थाना मसौली क्षेत्र के ग्राम शहादतगंज स्थित मोहल्ला पचासा की है, जहां निवासिनी पीड़िता तरन्नुम बानो पुत्री मोहम्मद सगीर ने पुलिस को तहरीर देकर आपबीती बताई। तरन्नुम की शादी 25 अक्टूबर 2021 को थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के ग्राम दतौली निवासी राशिद के साथ हुई थी। पीड़िता के परिजनों ने हैसियत के अनुसार शादी में दान-दहेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ।

“यह मेरा या आपका नहीं, देश हित का काम है”, गोरखपुर डीएम का चुनावी कर्मियों को सख्त आदेश

इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

तरन्नुम के अनुसार पति राशिद, सास नसीबन, ननद शाहीन और रिश्तेदार परवीन व नसरीन ने मिलकर उसे दहेज की मांग को लेकर आए दिन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। आरोप है कि ससुराल वाले उससे बुलेट मोटरसाइकिल और ₹50,000 नगद की मांग कर रहे थे। इस मांग को लेकर घर में अक्सर झगड़े होते थे और उसे प्रताड़ित किया जाता था।

पीड़िता ने पुलिस को सुनाई आपबीती

पीड़िता ने बताया कि बीते बुधवार की सुबह उसके पति और अन्य ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल किया और कस्बा सहादतगंज के बाहर छोड़कर चले गए। किसी तरह से वह अपने मायके पहुंची और फिर परिजनों के साथ थाना मसौली जाकर पुलिस को तहरीर दी।

एशिया कप 2025: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, जानें आज किस खिलाड़ी ने मचाया सबसे ज्यादा धमाल

पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 498A (दहेज उत्पीड़न) समेत अन्य धाराओं के तहत पति राशिद और चार महिलाओं सास नसीबन, ननद शाहीन, परवीन और नसरीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

थाना प्रभारी का बयान

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की जा रही है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 14 September 2025, 5:56 AM IST