Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 28 उप निरीक्षकों के तबादले, कई नए थानों की मिली जिम्मेदारी

गोरखपुर पुलिस प्रशासन ने बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया है। जनपद स्तर पर गठित स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए फैसलों के क्रम में 28 उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। इस आदेश को जनहित में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
गोरखपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 28 उप निरीक्षकों के तबादले, कई नए थानों की मिली जिम्मेदारी

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के पुलिस विभाग में शनिवार को बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। जनपद स्तर पर गठित स्थापना बोर्ड की बैठक के निर्णयों के क्रम में 28 उप निरीक्षकों (उ.नि.) के तबादले किए गए हैं। पुलिस लाइन से विभिन्न थानों और चौकियों पर तैनाती करते हुए कुछ अधिकारियों को राहत दी गई है तो कुछ को नई जिम्मेदारियों के साथ मैदान में उतारा गया है। यह तबादला आदेश जनहित में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़  संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूची के अनुसार, महिला थाना की कमान अब उ.नि. ब्यूटी सिंह को दी गई है, जो पहले पुलिस लाइन में थीं। इसी प्रकार उ.नि. त्रिभुवन राम को थाना गीडा भेजा गया है जबकि आदित्य सिंह और मनोज कुमार राय को थाना गोला की कमान सौंपी गई है।

इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

वहीं, थाना कैंट की जिम्मेदारी अब उ.नि. धर्मदेव चौधरी संभालेंगे। सचिन कुमार, जो पहले कैम्पियरगंज में तैनात थे, उन्हें पुलिस लाइन लाया गया है। जय प्रकाश त्रिपाठी को थाना खोराबार और जयराम यादव को खजनी भेजा गया है।

शाहपुर थाने से स्थानांतरित हुए उ.नि. दुर्गेश शुक्ला को पुलिस लाइन भेजा गया है, जबकि बाल गोविन्द सिंह अब सिकरीगंज थाने में सेवाएं देंगे। राममिलन यादव को कोतवाली और परवेज अहमद को बेलीपार थाने का कार्यभार सौंपा गया है।

अन्य तबादलों में नवल किशोर सिंह को पुलिस लाइन, शशि मोहन राय को झंगहा, अनुप तिवारी को मेडिकल कॉलेज चौकी से पुलिस लाइन, लालता प्रसाद को हरपुर बुदहट और सरफराज अहमद को गीडा भेजा गया है।

इसके अलावा रामदयाल यादव को खजनी, रामप्रकाश यादव को साइबर थाना, उमेश कुमार को पिपराईच, संतोष कुमार सिंह को पुलिस लाइन, रमाशंकर दूबे को उरुवा, विनोद यादव को कोतवाली और मनीष यादव को सर्विलांस सेल भेजा गया है।

साथ ही, चौकी राजघाट से महिला आरक्षी शालिनी वर्मा को बेलघाट थाना भेजा गया है।

इस फेरबदल को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, जिलास्तर पर पुलिसिंग को अधिक प्रभावशाली बनाने तथा लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु यह बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को नए स्थान पर तत्काल योगदान करने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version