गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विशाल गर्ग जोकि न्यू भगवती कॉलोनी, बेहट रोड, सहारनपुर का निवासी है। दूसरे आरोपी की पहचान बशारत अब्बासी के रूप में हुई है। जोकि आज़ाद कॉलोनी, थाना मंडी, सहारनपुर का रहने वाला है। आखिरी आरोपी जो पकड़ा गया है उसका नाम फरमान है। आरोपी फरमान चांद कॉलोनी, थाना कुतुबशेर, सहारनपुर का रहने वाला है। इन तीनों को STF UP की टीम ने 27 जनवरी 2026 को सुबह 5:15 बजे थाना सदर बाजार परिसर में पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया है।
Maipuri Double Murder: शादी से पहले उजड़ा घर, दंपति की सिर में गोली मारकर हत्या, नकदी और जेवरात लूटे
ये सारी चीजें हुई बरामद
STF ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप (चार्जर सहित), 2 आधार कार्ड, 17 चेकबुक, 11 पासबुक, 9 एटीएम कार्ड और ₹5200 नकद बरामद किए हैं।
