रक्षाबंधन पर मैनपुरी में बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जयपुर जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें करीब 20 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला को सैफई पीजीआई रेफर किया गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 10 August 2025, 11:15 AM IST

Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में रक्षाबंधन के पर्व पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गयाकन्नौज डिपो की एक रोडवेज बस, जो कन्नौज से जयपुर जा रही थी, दन्नाहार थाना क्षेत्र के पास अनियंत्रित होकर पलट गईइस दुर्घटना में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर है

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना रविवार रात लगभग 10 बजे की है जब तेज रफ्तार से चल रही रोडवेज बस अचानक संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे पलट गईउस समय बस में महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे सवार थे जो रक्षाबंधन पर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे

मौके पर पहुंची पुलिस

इस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गयाघायलों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल मैनपुरी लाया गयापुलिस ने मौके पर जाम को भी खुलवाया और बस को हटवाने की कार्रवाई की

एसपी ने घायलों से की मुलाकात

एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह खुद जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी लीउन्होंने बताया, हमें रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि एक रोडवेज बस पलट गई हैलगभग 20 यात्री घायल हैं, जिनमें से अधिकांश को मामूली चोटें आई हैंएक महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर सैफई पीजीआई रेफर किया गया है।” जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में जुटी हुई है। जिन यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी जा रही है। वहीं कुछ घायलों को निगरानी में रखा गया है।

स्थानीय लोगों ने की मदद

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों की मदद में सक्रियता दिखाईलोगों ने बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में पुलिस की सहायता कीइस मानवीय सहयोग से समय रहते राहत कार्य संभव हो सकाफिलहाल बस पलटने का कारण तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने वाहन की तकनीकी जांच भी शुरू कर दी हैड्राइवर से पूछताछ की जा रही है कि कहीं वह नशे में तो नहीं था या ब्रेक फेल जैसी तकनीकी खामी रही हो

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 10 August 2025, 11:15 AM IST