Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में रेलवे स्टेशन की बाउंड्री वॉल टूटने से बड़ा हादसा, दो मजदूर दबे

रेलवे स्टेशन के पास बाउंड्री वॉल गिरने से दो मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल मजदूर अशोक कुमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास हुई है ।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
रायबरेली में रेलवे स्टेशन की बाउंड्री वॉल टूटने से बड़ा हादसा, दो मजदूर दबे

Raebareli: रायबरेली में एक घटना रेलवे स्टेशन के पास बाउंड्री वॉल गिरने से दो मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक मजदूर की पहचान राम सुमेर (29 वर्ष), पुत्र छीटू, निवासी खुदायगंज, महाराजगंज कोतवाली के रूप में हुई है। घायल मजदूर अशोक कुमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास हुई है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां रेलवे स्टेशन के पास जयदीप होटल के सामने रेलवे की बाउंड्री वॉल अचानक ढह गई। इस घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा दीवार की जर्जर स्थिति को मुख्य कारण माना जा रहा है। रेलवे की बाउंड्री वॉल लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण हो चुकी थी, जिसकी शिकायतें पहले भी आ चुकी थीं।

वहीं मौके पर पहुंची नजदीकी जहानाबाद चौकी की टीम ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। जहानाबाद चौकी प्रभारी अखिल तोमर ने बताया कि दीवार की अचानक गिरने की वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है, जिसमें दीवार की स्थिति, रखरखाव की कमी या अन्य तकनीकी खामियों पर फोकस किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों को भी सूचित किया गया है

डॉ. रोशन पटेल, ईएमओ जिला अस्पताल रायबरेली ने बताया कि घायल मजदूर का तुरंत इलाज शुरू किया गया है, और उनकी हालत पर भी नजर रखी जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। और संभावना है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी को इसका कारण माना जा रहा है।

Exit mobile version