Mainpuri Suicide: दिल को झकझोर देने वाली घटना, बैंक की किस्त के दबाव में युवक ने उठाया खौफनाक कदम

मैनपुरी में एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यूको बैंक की किस्त जमा न कर पाने से परेशान एक युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि बैंक कर्मचारियों की ओर से लगातार दबाव और कथित धमकियों के कारण युवक मानसिक तनाव में था।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 30 January 2026, 7:08 PM IST

Mainpuri: मैनपुरी में एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यूको बैंक की किस्त जमा न कर पाने से परेशान एक युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि बैंक कर्मचारियों की ओर से लगातार दबाव और कथित धमकियों के कारण युवक मानसिक तनाव में था।

भाँवत चौराहा के पास दुकानदार ने दी जान

घटना मैनपुरी शहर कोतवाली क्षेत्र के भाँवत चौराहा के पास की है। यहाँ दुकानदार सुधीर ने अपने प्रतिष्ठान में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुधीर ने यूको बैंक से होम लोन लिया था, लेकिन बीते करीब छह महीनों से आर्थिक तंगी के कारण वह बैंक की किस्त जमा नहीं कर पा रहा था।

Gorakhpur News: दिनदहाड़े जालसाजी; खुद को अफसर बताकर 9.50 लाख पर किया हाथ साफ

लगातार कॉल और दबाव का आरोप

मृतक के परिजनों का कहना है कि किस्त न जमा होने को लेकर बैंक कर्मचारियों द्वारा लगातार फोन कर दबाव बनाया जा रहा था, जिससे सुधीर मानसिक रूप से टूट चुका था। परिजनों के अनुसार, वह कई दिनों से बेहद तनाव में था और इसी मानसिक दबाव के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को, जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुँची शहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने यूको बैंक के संबंधित कर्मचारी से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों का हंगामा, हाईवे किया जाम

घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने शव को रखकर इटावा–कुरावली हाईवे जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही, जिसके चलते उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा। हाईवे जाम की सूचना पर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

भारी पुलिस बल तैनात, समझाने में जुटे अधिकारी

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीओ सिटी मैनपुरी संतोष कुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। पुलिस अधिकारी परिजनों को समझाने और जाम खुलवाने का प्रयास करते रहे। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के राधा रमन रोड से जुड़ा बताया जा रहा है।

यह साधारण सब्जी क्यों है डाइट और डिटॉक्स के लिए सुपरफूड, जानिए कारण

इलाके में शोक और गुस्सा

इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंकिंग व्यवस्था में आम लोगों पर पड़ने वाले मानसिक दबाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 30 January 2026, 7:08 PM IST