Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: ग्राम विकास अधिकारियों की कार्यकारिणी का किया विस्तार, इनको मिलेगा प्रमोशन

महराजगंज में ग्राम विकास अधिकारियों की कार्यकारिणी का विस्तार किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
महराजगंज: ग्राम विकास अधिकारियों की कार्यकारिणी का किया विस्तार, इनको मिलेगा प्रमोशन

महराजगंज: जनपद के सदर ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारियों की कार्यकारिणी का विस्तार एक विशेष बैठक के माध्यम से किया गया। यह कार्यक्रम जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में और परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी और जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती प्रदान करना और अधिकारियों को उनकी कार्यक्षमता के आधार पर उचित जिम्मेदारियां सौंपना था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर प्रमोशन के आधार पर सात से अधिक ग्राम विकास अधिकारियों को सहकारिता विभाग में भेजा गया, जिससे उनकी सेवाओं का अधिक प्रभावी उपयोग हो सकेगा। कार्यकारिणी के इस विस्तार को विभागीय स्तर पर एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जो प्रशासनिक दक्षता और कार्य संचालन की पारदर्शिता को बढ़ावा देगा।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यस्थल पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास अधिकारियों की भूमिका ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में बेहद महत्वपूर्ण होती है। अतः उन्हें जनहित में कार्य करते हुए अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करना चाहिए।

प्रमोशन प्राप्त कर सहकारिता विभाग में भेजे गए ग्राम विकास अधिकारी इस प्रकार हैं:

रणजीत सिंह,साकेत पटेल, पृथ्वीराज यादव, कमलेश शाही, उनी चन्द्र, ऋषिकेश पटेल, रामकेशव, रामकिशुन, श्रीनिवास, गणेश त्रिपाठी, विजय प्रताप श्टेल सिंह, प्रदीप त्रिपाठी,जय हिन्द भारती, अखिलेश द्विवेदी

इसके साथ ही कार्यकारिणी में कई नए चेहरों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गईं हैं, जिनमें शामिल हैं बालमुकुंद पांडेय, प्रदेश प्रतिनिधित्व, चंद्रप्रकाश गुप्ता जिला प्रवक्ता, श्राविअर संघ, अवनीश वर्मा उपाध्यक्ष, रामपाल यादव संगठन मंत्री, विवेक कुमार, सर्वेश कुमार सोनकर, अरुण ठाकुर – कार्यकारिणी सदस्य

कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने नई जिम्मेदारियों को स्वीकार करते हुए संगठन की मजबूती और जनसेवा को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। यह कार्यकारिणी विस्तार जनपद में विकास कार्यों को और अधिक प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।

Exit mobile version