Maharajganj: फरेंदा के स्कॉलर्स एकेडमी में छात्रों की प्रतिभा का जलवा, विज्ञान प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

महराजगंज के फरेंदा स्थित स्कॉलर्स एकेडमी में आयोजित विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी में छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। मानव हृदय, परमाणु ऊर्जा संयंत्र, ग्लोबल वार्मिंग जैसे विषयों पर बनाए गए सजीव मॉडल दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गए।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 12 October 2025, 4:44 PM IST

Maharajganj: महराजगंज जिले के फरेंदा में स्थित स्कॉलर्स एकेडमी में हाल ही में आयोजित विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी ने क्षेत्र के शिक्षा प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस प्रदर्शनी में लगभग 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सैय्यद अरशद ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी बच्चों के भीतर सृजनात्मक सोच को जागृत करती है और उन्हें विभिन्न विषयों के व्यावहारिक ज्ञान से परिचित कराती है। उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन से छात्रों को अपने ज्ञान को प्रायोगिक रूप में प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है, जिससे उनकी समझ और आत्मविश्वास दोनों बढ़ते हैं।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया बना सर्वोच्च रैंक वाला केंद्रीय विश्वविद्यालय, जानिये और कॉलेजों के बारे में

छात्रों ने पेश किए अनोखे मॉडल

प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल अत्यंत सजीव और सूचनाप्रद थे। मानव हृदय की संरचना, परमाणु ऊर्जा संयंत्र, संवेदन तंत्र, त्रिकोणमिति के अनुप्रयोग, कार्बन शुद्धिकरण, हरित क्रांति, ग्लोबल वार्मिंग, भूकंप रोधी इमारतें और दुर्घटना प्रबंधन जैसे विषयों पर बच्चों ने शानदार मॉडलों के माध्यम से गहन ज्ञान प्रस्तुत किया। इन मॉडलों को देखकर अभिभावक, शिक्षक और अन्य दर्शक अभिभूत हो गए और उन्होंने छात्रों की मेहनत और प्रतिभा की जमकर सराहना की।

स्कॉलर्स एकेडमी में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

IPS पूरन सुसाइड केस ने हरियाणा सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, सीएम नायब सैनी की बढ़ी मुश्किलें

शिक्षकों ने की प्रशंसा

इस मौके पर आयोजित अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन में विद्यालय के डायरेक्टर अदनान अब्दुल्ला, सीनियर अकादमिक कोऑर्डिनेटर तुफैल खान, उपेन्द्र गिरी और विजय मिश्रा ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे केवल किताबों से ज्ञान नहीं ले रहे बल्कि वे नवाचार और विज्ञान की दुनिया में कदम बढ़ा रहे हैं और भविष्य के वैज्ञानिक बनने की राह पर अग्रसर हैं।

विद्यालय प्रबंधक सैय्यद अरशद ने इस आयोजन को छात्रों और शिक्षकों की संयुक्त मेहनत का परिणाम बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास और ज्ञान दोनों बढ़ते हैं, जो उनकी भविष्य की सफलता में सहायक होते हैं।

बच्चों को मिलेंगे बेहतर अवसर

अंत में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.पी. सिंह ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में और भी बड़े स्तर पर इस तरह के आयोजन किए जाएंगे, ताकि बच्चों को और बेहतर सीखने और प्रतिभा दिखाने के अवसर मिल सकें।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 12 October 2025, 4:44 PM IST