महाराजगंज में SIR जनसुनवाई केंद्र पर बवाल: अधिवक्ता-पूर्ति निरीक्षक में हाथापाई, Viral Video पर कार्रवाई

महाराजगंज के नौतनवा तहसील में एसआईआर जनसुनवाई केंद्र पर अधिवक्ता और पूर्ति निरीक्षक के बीच विवाद हाथापाई में बदल गया। घटना एसडीएम की मौजूदगी में हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 23 January 2026, 9:24 AM IST

Maharajganj: महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील में SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) के तहत नो-मैपिंग मतदाताओं के लिए लगाए गए जनसुनवाई केंद्र पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अधिवक्ता और पूर्ति निरीक्षक के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह पूरी घटना नौतनवा एसडीएम की मौजूदगी में तहसील सभागार के भीतर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नौतनवा तहसील के अधिवक्ता राजकुमार अपने एक मुवक्किल के साथ एसआईआर से संबंधित दस्तावेजों को लेकर जनसुनवाई केंद्र पहुंचे थे। इसी दौरान वहां मौजूद पूर्ति निरीक्षक हर्षवर्धन श्रीवास्तव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

जानकारी के अनुसार, इस दौरान पहले नोकझोंक हुई, फिर धक्का-मुक्की शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि अधिवक्ता ने पूर्ति निरीक्षक पर मुक्का मारने का प्रयास किया।

फिरोज गांधी के ड्राइविंग लाइसेंस पर सियासी घमासान, राज्य मंत्री दिनेश सिंह ने उठाए गंभीर सवाल

अन्य अधिवक्ताओं की जुटी भीड़

तहसील सभागार में हंगामा होता देख कर्मचारियों, अधिकारियों और अन्य अधिवक्ताओं की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर मौजूद एसडीएम और अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि इसी दौरान किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में अधिवक्ता को पूर्ति निरीक्षक की ओर हमला करते हुए और पूर्ति निरीक्षक को अपना बचाव करते हुए देखा जा सकता है।

घटना को लेकर कार्रवाई की मांग

घटना के बाद दोनों पक्ष नौतनवा थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पूर्ति निरीक्षक हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि जनसुनवाई के दौरान अधिवक्ता ने लाइन में लगे अन्य लोगों को नजरअंदाज कर पहले काम कराने का दबाव बनाया। मना करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन पर हमला किया, कागज चेहरे पर फेंके और हाथापाई की।

नोएडा इंजीनियर मौत में अफसरों पर तलवार लटकी? SIT को सौंपी 60 पन्नों की रिपोर्ट, खतरे में कई की कुर्सी

वहीं अधिवक्ता राजकुमार का आरोप है कि पूर्ति निरीक्षक ने उनसे बदसलूकी की, अपशब्द कहे और जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया, जिससे वह आक्रोशित हो गए। अधिवक्ता ने भी पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में नौतनवा थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 23 January 2026, 9:24 AM IST