Maharajganj: NHAI पुल के नीचे बढ़ता अतिक्रमण: ट्रकों की अवैध पार्किंग से जाम, स्थानीय लोगों की बढ़ी परेशानी

महराजगंज के पुरंदरपुर क्षेत्र में NHAI पुल के नीचे ट्रकों के अस्थायी अतिक्रमण से रोजाना जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। सब्जियों से भरे ट्रक पुल के नीचे खड़े कर बिक्री करते हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। स्कूली बच्चों, स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ती है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 12 December 2025, 1:37 PM IST

Maharajganj: महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित पैसिया तिराहे पर बने NHAI के ओवरब्रिज के नीचे अस्थायी अतिक्रमण की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। गोरखपुर–सोनौली नेशनल हाईवे पर स्थित यह क्षेत्र अत्यंत व्यस्त मार्गों में से एक है, परंतु पुल के नीचे ट्रकों की अनियमित पार्किंग और सब्जियों की बिक्री ने आवागमन को लगभग बाधित कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय हालात सबसे अधिक खराब हो जाते हैं, जब आलू-प्याज से भरे कई ट्रक पुल के नीचे खड़े कर दिए जाते हैं और वहीं से उनकी बिक्री शुरू हो जाती है।

लोगों को हो रही भारी परेशानी

जानकारी के अनुसार, पुल के नीचे से होकर लोग लक्ष्मीपुर कस्बे की ओर मुड़ते हैं, लेकिन ट्रकों की अवैध पार्किंग और माल उतारने-लोड करने की प्रक्रिया के कारण मार्ग संकुचित हो जाता है। इसके कारण फरेंदा की ओर से आने वाले वाहनों को लक्ष्मीपुर की तरफ मुड़ने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि वाहन चालकों में अक्सर झड़पें तक हो जाती हैं। स्थानीय व्यापारी और यात्री बताते हैं कि यहां रोजाना ट्रक सड़क के दोनों ओर खड़े हो जाते हैं, जिससे छोटे वाहनों, ई-रिक्शा और बाइक चालकों को निकलना मुश्किल हो जाता है।

Fatehpur News: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

स्कूली बच्चों के लिए स्थिति गंभीर

स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब सुबह स्कूली बच्चे अपने स्कूलों के लिए निकलते हैं। एक स्थानीय स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि वे प्रतिदिन इसी मार्ग से गुजरते हैं और हर सुबह जाम का सामना करना पड़ता है। उनके अनुसार, ट्रकों की अव्यवस्थित पार्किंग से सड़क इतनी संकरी हो जाती है कि बच्चों को समय से स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है। कई बार छात्रों को जाम में खड़े रहकर देर तक इंतजार करना पड़ता है, जिससे उनकी पढ़ाई और दैनिक कार्यक्रम प्रभावित होता है। प्रबंधक ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप कर इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।

कई महीनों से चल रही समस्या

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है, बल्कि महीनों से चली आ रही है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोग इसे प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए नाराजगी जता रहे हैं। उनका कहना है कि पुल के नीचे ट्रकों को रोकने और सब्जी मंडी की तरह उपयोग करने की अनुमति किसी भी स्तर पर नहीं दी गई है, फिर भी यह गतिविधि खुलेआम जारी है।

चंदौली से बड़ी खबर: वनभूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

इनके खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

जब इस संबंध में पुरंदरपुर थानाध्यक्ष मनोज राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जाम लगाने वाले या पुल के नीचे अवैध रूप से वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम को विशेष निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि प्रशासनिक स्तर पर जल्द ही ठोस कदम उठाकर इस समस्या से मुक्ति दिलाई जाएगी। फिलहाल, लोगों की दैनिक आवाजाही इस अवैध अतिक्रमण के कारण प्रभावित होती रही है और राहत की प्रतीक्षा जारी है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 12 December 2025, 1:37 PM IST