गाँव के सड़क किनारे गड्ढे में उतराता शव ग्रामीणों ने देखा जिसके बाद शोर मचाया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराया तो उक्त शव बगल के ईट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर का निकला। जिसके बाद उसके परिजन मौके पर पहुँचे, उन्होंने बताया की कल शाम से ही युवक लापता था, जिसकी तलाश की जा रही थी।

नौतनवा थाना
Maharajganj: नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गाँव के सड़क किनारे गड्ढे में उतराता शव ग्रामीणों ने देखा जिसके बाद शोर मचाया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराया तो उक्त शव बगल के ईट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर का निकला। जिसके बाद उसके परिजन मौके पर पहुँचे, उन्होंने बताया की कल शाम से ही युवक लापता था, जिसकी तलाश की जा रही थी।
Maharajganj: पेट्रोल पंप के पास खड़ी प्राइवेट बस में भीषण आग, धू-धू कर जली बस
संवाददाता अनुसार नौतनवा थाना क्षेत्र के बरवा खुर्द गाँव में सड़क किनारे गड्ढे से खेत में पानी की सिचाई करने के लिए पंपिंग सेट किसानों ने लगाया। जैसे ही पानी कम हुआ एक शव उतराता ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाया। मौके पर किसी ने पुलिस को सूचना दिया। जिसके बाद शव की पहचान बगल के ग्राम परसौनी कला के ईट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर फागू बिरहोर (आदिवासी) निवासी रांची, झारखण्ड राज्य का निकला। मौके पर पहुँचे परिजनों ने शव की पहचान की। उन्होंने बताया कल शाम से ही मृतक फागू लापता था।
Maharajganj Advocate Attack: जमीनी विवाद में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, रॉड से पीटकर किया लहूलुहान
मामले में SO पुरुषोत्तम राव ने बताया की मृतक फागू ईट भट्ठे पर मजदूरी करता था। प्रथम दृष्ट्या लग रहा शराब के नशे में व्यक्ति डूब गया है। शव को कब्जे में लेकर पीएम भेजा गया है। जाँच पड़ताल की जा रही।