राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के 15वें दिन ARTO मनोज कुमार सिंह द्वारा सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया। यातायात नियमों के उल्लंघन पर 65 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही आमजन को पंपलेट वितरित कर हेलमेट, सीट बेल्ट के उपयोग व नशे में वाहन न चलाने के लिए जागरूक किया गया।

ARTO की सख्त कार्रवाई
महराजगंज: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत 15वें दिवस सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जनपद में सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (ARTO) मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।
प्रवर्तन अभियान के दौरान कुल 65 वाहनों का चालान विभिन्न अभियोगों में किया गया। इनमें बिना हेलमेट वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट, रांग साइड ड्राइविंग, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना जैसे गंभीर उल्लंघन शामिल रहे। ARTO द्वारा स्पष्ट संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसी क्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज सिंह द्वारा आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से पंपलेट वितरित किए गए। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशे की हालत में वाहन का संचालन न करें, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें तथा चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।
अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान इस प्रकार की कार्रवाई एवं जागरूकता कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और आम नागरिकों की जान सुरक्षित रह सके।